दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को लेकर करावल नगर वालों में सुलग रही विद्रोह की चिंगारी… जनप्रतिनिधियों के प्रति तेजी से बढ़ रही नाराजगी

-हाईवे पर करावल नगर पर एंट्री व एग्जिट देने की मांग पकड़ रही जोर

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 12 मार्च, 2023।
खजूरी-सभापुर पुस्ता रोड पर चल रहे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (Delhi- Saharanpur Highway) के निर्माण कार्य को लेकर करावल नगर (Karawal Nagar) विधानसभा क्षेत्र के लोगों में तेजी से नाराजगी बढ़ती जा रही है। यह नाराजगी चुने हुए जन प्रतिनिधियों और खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से सांसद मनोज तिवारी (M.P. Manoj Tiwari) के प्रति ज्यादा है। रविवार को करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के प्रतिनिधियों की बैठक में इसकी एक बानगी देखने को मिली। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि पुस्ता रोड पर पश्चिमी करावल नगर (काली घटा रोड) और टोल टैक्स के बीच इस निर्माणाधीन हाईवे पर एंट्री और एग्जिट की सुविधा दी जाये। बैठक का आयोजन आरडब्लूए फेडरेशन ऑफ करावल नगर के बैनर तले किया गया।
रविवार को पीआर वाटिका में हुई बैठक में करावल नगर विधानसभा क्षेत्र की क़रीब 50 रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। बैठक में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे मैं इस क्षेत्र के वासियों को खजूरी चौक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने और खजूरी के स्कूल के पास एक अण्डरपास की भी मांग की गई। कुछ आरडब्लूए के पदाधिकारियों की मांग है कि यदि हाईवे पर एंट्री या एग्जिट नहीं देना है तो सरकार को पुस्ता रोड पर राम पार्क तक एलीवेटिड रोड बनानी चाहिए, ताकि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग कम से कम अपने पुराने पुस्ता रोड का उपयोग आने-जाने के लिए कर सकें।
फेडरेशन के पदाधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि करावल नगर विधानसभा और इसके आस पास के क्षेत्र के लोग क़रीब 20 साल से खजूरी चौक पर भयंकर जाम की समस्या से परेशान हैं। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद मनोज तिवारी ने वादा किया था कि इस हाईवे के बनने के बाद यह क्षेत्र जाम से बिलकुल मुक्त हो जाएगा। लेकिन आरटीआई के जवाब में प्राप्त उत्तर से जानकारी मिली है कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग इस हाईवे का उपयोग नहीं कर सकेंगे। उन्हें केवल सर्विस लेन पर ही चलना होगा।
फेडरेशन के पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह पुंढीर के मुताबिक बीच-बीच में अंडर पास तो बनाये जा रहे हैं, लेकिन मेन हाईवे पर चढ़ने और इससे उतरने के लिए एंट्री और एग्जिट के पॉइंट दिल्ली की सीमा पार करने के बाद नये बनने वाले टोल टैक्स के बाद ही मिलेंगे। इस हाईवे पर खजूरी और सभापुर के बीच कोई एंट्री-एग्जिट पॉइंट नहीं बनाया जा रहा। जिसकी वजह से करावल नगर व मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ पुस्ता रोड के आस पास की कालोनियों के लोगों को सर्विस लेन के जरिये ही खजूरी जाना होगा।