-बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम आऐ सामने, वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष
-केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर खबर चलाने वालों पर की कार्रवाई की मांग
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 25 दिसंबर, 2025।
उत्तराखंड के ‘अंकिता भंडारी कांड’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार घिरती जा रही है। विपक्षी दलों ने अंकिता भंडारी मर्डर केस को बड़ा मुद्दा बना लिया है। सोशल मीडिया पर जारी एक ऑडिया क्लिप को आधार बनाकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम एवं उत्तराखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री अजेय कुमार चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से पर्व विधायक सुरेश राठौर की तथाकथित दूसरी पत्नी और एक्ट्रैस उर्मिला सनावर पूर्व विधायक सुरेश राठौर का 1 मिनट 31 सैकेंड का एक तथाकथित ऑडियो जारी किया है। जिसमें सुरेश राठौर कह रहे हैं कि ‘अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया गया था कि वह दुष्यंत गौतम के साथ संबंध बनाये, परंतु अंकिता ने ऐसा करने से मना कर दिया था।’ सुरेश राठौर इस ऑडियो में यह भी कहते सुरे जा रहे हैं कि ‘उत्तराखंड सरकार और बीजेपी दुष्यंत गौतम को बचा रहे हैं।’
सोशल मीडिया पर चल रही इसे तथाकथित ऑडियो क्लिप में सुरेश राठौर यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘दुष्यंत गौतम के ऐसे छह-सात मामले सबूतों के साथ बीजेपी नेतृत्व के पास जा चुके हैं।’ खास बात है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। दोनों दलों सहित विपक्षी दलों के द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो क्लिं के जरिये बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
दुष्यंत गौतम ने की गृह सचिव से शिकायत
दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने पूरे मामले की शिकायत केंद्रीय गृह सचिव से की है। उन्होंने अपनी शिकायत में गौतम के खिलाफ खबरें चलाने वाले मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया हैंडल्स एवं अकाउंट्स की एक लिस्ट भी दी है। इन संस्थानों एवं हेंडल्स के द्वारा दुष्यंत गौतम के खिलाफ खबरें एवं सोशल मीडिया पोस्ट चलाये गये हैं। दुष्यंत गौतम अपने वीडियो में कहा है कि ‘कोई भी बात अगर सबूत संग पेश करेंगे तो मैं अपने सामाजिकदृराजनीतिक जीवन से सन्यास ले लूंगा’
कांग्रेस की टूल किट बनी उर्मिलाः सुरेश
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने मीडिया के सामने आकर अपनी तथाकथित दूसरी पत्नी उर्मिला के ऊपर कांग्रेस की टूल किट की तरह काम करने का आरोप लगाया है। सुरेश राठौर ने आगे कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में अराजकता का माहौल बनाना चाहती है, उसके ऊपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उर्मिला सनावर कांग्रेस के संपर्क में है। उसके फोन की फोरेसिंक जांच की जाए। जिससे सामने आ जाएगा कि कांग्रेस के कौन-कौन नेता उससे संपर्क कर रहे हैं। पूरा प्रकरण कांग्रेस की साजिश है। सब कुछ कांग्रेस के इशारे पर किया जा रहा है। कांग्रेस ने अंकिता भंडारी की मौत को मजाक बनाकर रख दिया है। मैंने भाजपा के विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा समाज को जोड़ने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार राज्य में बेहतर कार्य कर रही है। इसलिए कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। अपने विरुद्ध दर्ज ताजा मुकदमे को लेकर सुरेश राठौर ने कहा कि यदि जांच में वह दोषी पाए जाते हैं तो जेल जाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए।
ब्लैकमेल कर रही सनावरः राठौर
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर स्वयं को उनकी पत्नी बताकर सार्वजनिक मंचों और इंटरनेट मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का काम कर रही हैं। उन्हें ब्लैकमेल कर रही है, अभी तक 50 लाख रुपये ले चुकी है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। उर्मिला सनावर उनके परिवार को तोड़ने और उनकी सामाजिक व राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। उनके खिलाफ कालनेमी जैसे शब्दों का प्रयोग कर बदनाम किया जा रहा है। बतादें कि दो शादियां करने की बात सामने आने पर बीजेपी नेतृत्व ने जून 2025 में सुरेश राठौर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।


