-श्री गणेश मंदिर के सामने जूता स्टेंड पर रात को होने लगा नशेड़ियों का जमावड़ा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः
कनाट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में हाल ही में बनवाया गया नया टिन शेड नशेड़ियों का नया अड्डा बनने लगा है। बताया जा रहा है कि रात के समय यहां बड़ी संख्या में स्मैकिये और अपराधी किस्म के लोग इकट्ठा होने लगे हैं। आने वाले दिनों में यह टिन शेड कनाट प्लेस पुलिस के लिए नया सिर दर्द बन सकता है।
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में स्थित फायर टेंकर के ऊपर बने जूता स्टेंड पर यह नया टिन शेड बनवाया गया है। एनडीएमसी की मंसा भले ही कुछ भी रही हो परंतु मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को डर सताने लगा है। हनुमान मंदिर में रोजाना दर्शन करने आने वाले पवन शर्मा ने बताया कि कामकाज की वजह से उन्हें थोड़ी देर हो जाती है तो घर जाते समय वह मंदिर में दर्शन करने आते हैं। परंतु कुछ दिनों से इस टिन शेड के नीचे देर शाम को कुछ संदिग्ध किस्म के लोग दिखाई देने लगे हैं। एक और श्रद्धालु जितेंद्र ने बताया कि बरसात का समय है, शायद आसपास के स्मैकिये-नशेड़ी यहां रात गुजारने के लिए आते हैं, लेकिन लोगों को डर लगना स्वाभाविक है।
एक और श्रद्धालु दयाराम ने कहा कि पहले यहां नशेड़ियों का बहुत ज्यादा आतंक रहता था, परंतु कनाट प्लेस पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अपराधी किस्म के लोगों को यहां से हटाया था। हालांकि मंदिर के बराबर में थाना है और पुलिस सतर्क रहती है, फिर भी खुले में टिन शेड होने की वजह से नशेड़ियों का रात के समय इस शेड के नीचे इकट्ठा होना ठीक नहीं रहेगा। अभी तो यह लोग ज्यादा संख्या में नहीं होते हैं, परंतु आने वाले दिनों में इनकी तादाद ब़ढ़ भी सकती है।
फायर टेंकर नीचे बना है, जूता घर बना हुआ है, रात के समय कंगले पड़े रहते हैं। पुलिस ने हटाया है, कंगलों को,