निगम के नेता सदन ने किया पत्र लिखकर पार्षदों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान

-‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान को सफल बनाने का आह्वान

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 31 जुलाई।
दिल्ली नगर निगम में नेता सदन प्रवेश वाही ने सभी निगम पार्षदों को पत्र लिखकर ’दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान के तहत अपने वार्डो की गहन सफाई व जनभागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। पार्षदों को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस गहन स्वच्छता अभियान में पार्षदों सहित आरडब्ल्यूए सदस्य, मार्केट समिति, विभिन्न समाज सेवी संगठन एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलाए जाने वाले इस व्यापक अभियान में दिल्ली नगर निगम के साथ, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्लूडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, डीडीए, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, दिल्ली पुलिस एवं सरकार की विभिन्न एजेंसियां एवं नागरिक स्वच्छता के समान उद्देश्य से कार्य करेंगे।
प्रवेश वाही ने आगे कहा कि अगस्त माह में प्रतिदिन के निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी 250 वार्ड की छोटी-बड़ी गली, मोहल्ले व निर्धारित स्थानों पर गहन सफाई की जाए। साथ ही संबंधित पार्षद व निगम की टीम सफाई करने के पूर्व व बाद की फोटो स्वच्छता पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
प्रवेश वाही ने आगे कहा कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को अनाधिकृत कालोनियों व जेजे क्लस्टरों में अभियान चलाया जाएगा। साथ ही यमुना घाटों व रिंग रोड की भी सफाई की जाएगी। दिल्ली को स्वच्छ रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है और इसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।