‘पार्षद-फंड की व्यवस्था नहीं करना निराशाजनक, चर्चा के दौरान स्टेंडिंग कमेटी व हाउस में तय होगा दिल्ली के विकास का रास्ता’: मुकेश गोयल

-इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ने निगम आयुक्त के बजट प्रस्तावों को बताया ‘अधूरा बजट’

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 05 दिसंबर, 2025।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नेता एवं दिल्ली नगर निगम में वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने निगम आयुक्त द्वारा शुक्रवार को पेश किये गये बजट को आधा-अधूरा बताया है। उन्होंने आगे कहा कि इस बतट में अभी बहुत सी खामियां हैं और स्टेंडिंग कमेटी और सदन की बैठकों में चर्चा के दौरानर दिल्ली के विकास का रास्ता तय किया जायेगा।
मुकेश गोयल ने कहा कि निगम आयुक्त द्वारा किसी भी टैक्स की दर में बढ़ोतरी नहीं किया जाना और कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाना स्वागत योग्य कदम है। परंतु निगम पार्षदों के क्षेत्र के विकास के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं किया जाना बेहद निराशाजनक है। बजट में निगम पार्षदों के वार्डस में विकास कार्यों के लिए फंड की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पिछले तीन वर्षों से एमसीडी की ओर से विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सफाई और सड़कों का बुरा हाल है। ऐसे में निगम आयुक्त का यह बजट आधा-अधूरा ही है।
मुकेश गोयल ने आगे कहा कि इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी और हमारे सभी निगम पार्षद दिल्ली के विकास के लिए कटिबद्ध हैं और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। अब स्टेंडिंग कमेटी और सदन में बजट में चर्चा होनी है। इस चर्चा के दौरान आईवीपी के सभी निगम पार्षद क्षेत्रीय विकास के लिए पार्षद फंड की व्यवस्था किये जाने पर जोर देंगे। वैसे भी बजट को अंतिम रूप सदन की बैठक में ही दिया जाना होता है।