-दक्षिण दिल्ली के निगम उपायुक्त ने गंभीरता से लिया सफाई संबंधी शिकायतों का मामला
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 30 अक्टूबर।
संत नगर, ग्रेटर कैलाश एक मध्यम वर्गीय कालोनी है जहां की आर.डब्लू.ए. कालोनी में सुधार के लगातार प्रयास कर रही है। इस बीच सफाई व्यवस्था की बहुत शिकायतें आती रही हैं।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने लचर सफाई व्यवस्था को लेकर लगभग 15 दिन पहले दिल्ली नगर निगम के दक्षिण क्षेत्र के उपायुक्त दिलखुश मीणा से सफाई व्यवस्था की शिकायत की थी। जिसके बाद से उपायुक्त ने 15 दिन में दूसरी बार गुरूवार को संत नगर, ग्रेटर कैलाश का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने स्थानीय सफाई निरीक्षक को सफाई में समयबद्ध सुधार के निर्देश भी दिए।
प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि स्थानीय विधायक शिखा राय ने गत दिनों आर.डब्लू.ए. के निवेदन पर संत नगर में एक बोरिंग करवा कर कालोनी के जल संकट को सम्भालने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सांसद बाँसुरी स्वराज एवं विधायक शिखा रॉय ने नगर निगम स्कूल के पीछे आस्था कुंज की छोटी ग्रिल को हटा कर वहां ऊंची दिवार लगा कर कालोनी को नई सुरक्षा देने का निर्णय करवाया है।


