महापौर से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

-महीनों से रूका हुआ वेतन दिलाने की मांग
-अधिकारियों ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश से मुलाकात की। इस दौरान निगम शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
महापौर ने बताया कि बैठक के दौरान शिक्षकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसके बाद उनके सभी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- प्रदेश नेतृत्व की सुस्ती से दिल्ली CONGRESS में नाराजगी!

उन्होंने बताया कि शिक्षकों की मुख्य मांग वेतन को लेकर है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को कहा गया है कि वह जलदी से इसकी व्यवस्था कराएं। महापौर ने कहा कि सभी शिक्षक उत्तरी दिल्ली नगर निगम का एक अहम हिस्सा हैं। नगर निगम के द्वारा अनकी सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।