-कड़कड़डूमा कोर्ट में लगाई सरकारी गवाह बनने की अर्जी
-18 मार्च को होगी मनी लॉडरिंग मामले की अगली सुनवाई
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली दंगे से जुड़े मनी लांडिंग के मामले में मुख्य आरोपी व आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं। सह आरोपी अमित गुप्ता ने कड़कड़डूमा कोर्ट में सरकारी गवाह बनने के लिए अर्जी लगाई है। वह मामले में साक्ष्य भी उपलब्ध कराना चाहता है। इस पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से राय मांगी है। अब मामले में अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी।
यह भी पढ़ें- BJP: कश्ती वहीं डूबी, जहां पानी कम था… उपचुनाव में नहीं चले बीजेपी के ‘आदेश’
ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लांडिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत ताहिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन और दिल्ली में दंगा भड़काने के लिए डमी कंपनियां बनाकर अवैध तरीके से 1.10 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। इस मामले में पिछले वर्ष अगस्त में ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी की गई थी। ईडी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें रोहिणी में रहने वाले लकड़ी कारोबारी अमित गुप्ता को सह आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- इस सप्ताह बन रहा बुधादित्य योग… और सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन
धन जुटाने में अमित गुप्ता ने ताहिर हुसैन की मदद की थी। सीधे आरोप पत्र में ही आरोपित बनाया गया था, इस कारण उसे न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा गया था। कोर्ट ने उसकी अर्जी पर जमानत दे दी थी। सोमवार को मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में सुनवाई के दौरान सह आरोपी अमित गुप्ता की तरफ से सीआरपीसी 306 के तहत अर्जी लगाई थी। उसने इच्छा जाहिर की कि वह सरकारी गवाह बनना चाहता है। वह इस मामले में ईडी की पूरी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें- CONGRESS: चौहान बांगर सीट… ‘चौधरी’ की नहीं ‘मतीन’ की जीत!
अमित गुप्ता ने अपनी अर्जी में कहा है कि जो साक्ष्य होंगे, वह मुहैया कराएगा। इस आधार पर उसने राहत मांगी है। उसकी इस अर्जी पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से उसका पक्ष पूछा है। अमित गुप्ता का ताहिर हुसैन से कारोबारी संबंध थे। बता दें कि इससे पहले दंगां के अन्य मामलों में ताहिर हुसैन के अकाउंटेंट और ड्राइवर गवाह बन कर कई अहम राज खोल चुके हैं।