-15 दिसंबर को वृश्चिक राशि से निकल कर धनु राशि में गोचर करेंगे ग्रहों के राजा
आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्लीः 12 दिसंबर।
नव ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव रविवार 15 दिसंबर को को वृश्चिक राशि की आपनी यात्रा पूर्ण करने के बाद धनु राशि में गोचर करेंगे। साल 2024 का यह अंतिम सूर्य गोचर भी होगा। सूर्य के गोचर के साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा और शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, सूर्य देव ग्रहों के राजा हैं और आत्मा, मान-सम्मान, उच्च पद, नेतृत्व क्षमता आदि के कारक ग्रह हैं।
आप भी जानें कि सूर्य के इस गोचर से किन राशियों के जातकों का लाभ मार्ग प्रशस्त होगा?
मेषः सूर्य के गोचर से मेष राशि वालों को अटके चले आ रहे धन की प्राप्ति होगी। भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा। लंबे समय से किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो साल के अंत में आपको कहीं बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा। नौकरी व कारोबार करने वालों को लाभ प्राप्ति के कई मौके मिलेंगे। धन प्राप्ति के नए नए मार्ग मिलेंगे। गोचर काल के दौरान खुद का मकान या फ्लैट खरीद सकते हैं। धार्मिक कार्यों में अचानक रुचि बढ़ सकती है। धन की बचत कर पाएंगे और परिवार की जरूरतों का ध्यान रखेंगे।
सिंहः सूर्य के गोचर से सिंह राशि वालों को धन कमाने के मार्ग में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आपके मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी। संतान के स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं तो आपको फायदा मिलता दिखेगा। साल के अंत में चिंता मुक्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अनुकूल रहेंगे। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए किसी अच्छी जगह आपको निवेश करने का मौका मिलेगा। भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा। पूरे परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं।
तुलाः सूर्य के गोचर से तुला राशि वालों की सुख सुविधाओं में अच्छी बढ़ोतरी होगी। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। संतान का अच्छा विकास होगा, मन प्रसन्न होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। खुद का व्यापार करने वालों को गोचर काल में विशेष फायदे मिलेंगे। व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जा पाने में सक्षम होंगे। अपने प्रयासों पर प्रगति प्राप्त करेंगे। समाज में एक प्रतिष्ठित व धनवान व्यक्ति के रूप में पहचान मिलेगी। परिवार के सदस्यों का हर कदम पर साथ मिलेगा और सुख-शांति की प्राप्ति होगी।
वृश्चिकः सूर्य के गोचर से वृश्चिक राशि वालों को धन प्राप्त करने के कई अवसर मिलेंगे। धन की वजह से जो कार्य अटके हुए थे, वे इस अवधि में पूरे हो जाएंगे। नौकरी पेशा लोगों को करियर में तरक्की के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। कार्यों की योजना बनाकर आप अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करेंगे। पारिवारिक मामलों को लेकर चिंतित हैं तो आपको सुकून मिलेगा। परिवार के सदस्यों में आपसी विश्वास से मजबूत होगा। समाजिक कार्यों के करने में आपकी रूचि बढ़ेगी और दान पुण्य के कार्यों में धन खर्च करेंगे।
धनुः सूर्य के गोचर से धनु राशि वालों को हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा। हर कार्य को आसानी से पूरा कर पाएंगे। नौकरी पेशा लोग नई नई चीजें सीखेंगे और अपने कार्यों से अधिकारियों का विश्वास जीतने में सफल होंगे। पार्टनरशिप में बिजनस करने वालों को अच्छा लाभ होगा और पार्टनर के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे। साल के अंत में जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं, जिससे आपका रिश्ता आपसी समझ की वजह से मजबूत होगा। आपकी सेहत उत्तम रहेगी, जिसकी वजह से जरूरी कार्यों पर आपका फोकस बना रहेगा।
मीनः सूर्य के गोचर से मीन राशि वाले पर्याप्त मात्रा में पैसा कमाने में सक्षम होंगे। जमीन व मकान खरीदने की इच्छा पूरी होगी। योजना बनाकर कार्य करेंगे तो धन कमाने के साथ साथ बचत भी कर पाएंगे। लव लाइफ वालों के लिए समय उत्तम रहेगा, लव पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। किराए पर रहने वाले साल के अंत तक या नए साल की शुरुआत में अपना मकान या फ्लैट खरीद सकेंगे। नौकरी पेशा लोग अपने सहकर्मियों को पछाड़ते हुए आगे निकलेंगे, जिससे आपके पद व प्रभाव में बढ़ोतरी होगी।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)