प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाये रेखा सरकार के ‘MLA ON WHEELS’ पर सवाल

-विडंबना है कि ’एमएलए ऑन व्हील्स’ को मंत्री आशीष सूद के के जनक पुरी से लॉन्च किया गया, जहां के निवासी पिछले कई महीनों से दूषित पेयजल के मुद्दे से जूझ रहे हैंः देवेन्द्र यादव

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 21 सितम्बर, 2025।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने रविवार को जारी प्रेस विश्रप्ति में कहा कि बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली की जनता को मूलभूत और जरुरत की सेवाओं और सुविधाओं को व्यवस्थित करने की बजाय पिछले 7 महीनों से प्रतिदिन नया जुमला छोड़ कर दिल्ली की जनता मानसिक रुप से भ्रमित करने का काम कर रही है, ताकि वो भाजपा से चुनाव में किए गए वादों के बारे में पूछे ही नही। दिल्ली की भाजपा सरकार का जनकपुरी में पंखा रोड़ से शुरु हुआ एमएलए ऑन व्हील- रेखा गुप्ता सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता के घर तक पहुॅच कर सेवा देने का शगूफा कोई नया नही है। अरविन्द केजरीवाल ने भी अपने पूरे भ्रष्ट कार्यकाल में घर-घर तक पहुॅचाने की नई-नई घोषणाएं करके उनको भ्रमित किया, जिसका परिणाम जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़े की दुहाई देने वाली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बताएं कि मोबाईल विधायक कार्यालय के द्वारा महिलाओं और बुर्जुगों को किस तरह से राहत मिलेगी, क्योंकि महिलाओं को 2500 रुपये मासिक की कोई योजना नही है और वृद्धों को पेंशन मिलने में विलंब हो रहा है और वृद्धों और विधवाओं की नई पेंशन बन नही रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार जनता के कल्याण और भविष्य के लिए कोई योजना बनाऐगी तभी तो जनता सरकार के दफ्तरों तक पहुॅचेगी, जब कुछ है ही नही तो मोबाईल वेन में विधायक जनता किन शिकायतों को दूर करेंदेवेन्द्र यादव ने कहा कि यह विडंबना है कि विधायक मोबाईल वाहन जनकपुरी में मंत्री सूद के निर्वाचन क्षेत्र से लॉन्च किया गया, जहां पिछले कई महीनों से दूषित पेयजल की सप्लाई से प्रभावित जनता की सुध लेने वाला कोई नही है। जनक पुरी के ए-1 ब्लॉक में एनजीटी द्वारा जल की गुणवत्ता के परीक्षण में पीने के पानी में सीवेज मिश्रित पाया गया जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है। एनजीटी ने इस मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दूषित पेयजल की शिकायत करते हुए मार्च में एनजीटी में याचिका दायर की थी, लेकिन न तो सीएम रेखा गुप्ता और न ही स्थानीय विधायक और मंत्री सूद ने पिछले छह महीनों से इस समस्या का समाधान किया है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि मानसून के बाद दिल्ली की सड़कें जर्जर हो चुकी है। 55 कि0मी0 लंबा रिंग रोड़ की खस्ता हालत के कारण लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है जबकि मानसून से पहले परवेश वर्मा जगह-जगह सड़क मरम्मत अभियान के साथ फोटो खिचवा रहे थे और चुनाव से पहले जेल से छूटने के बाद केजरीवाल ने भी दिल्ली की सड़कों पर करोड़ों रुपये लगाने का दावा किया था। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के बाद प्रदूषण पकड़ बना रहा है, यमुना में जल प्रदूषण की समस्या, स्कूलों में आए दिन बम की धमकियां, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिलाओं पर अत्याचार जैसी जनता से जुड़ी समस्याओं को भाजपा सरकार पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है जबकि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाने के बावजूद राजधानी में कूड़े के अंबार लग है। सीवर की गाद उठाई नही गई और जेजे कॉलोनी, पूनर्वास कॉलोनी, अनाधिकृत कालोनियां में गलियों और सड़कों पर कूड़े के ढे़र लगे है जहां तक रेखा सरकार स्वच्छता अभियान नही पहुॅच रहा है।