-दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कर्मियों ने कोरोना से लड़ने को दिया एक करोड़ का दान
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश के लागे आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। फिल्मी सितारों से लेकर राजनीतिक लोग और आम जनमानस पीएम केयर फंड में अपना योगदान दे रहा है। अब कोरोना से लड़ाई में सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अधिकारी और कर्मचारी आगे आए हैं। उन्होंने पीएम केयर फंड में अपना एक दिन का वेतन दिया है।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कर्मियों ने एक करोड़ रूपये की राशि पीएम केयर फंड में दी है। यह राशि आरटीजीएस के जरिए पीएम केयर फंड में भेजी गई है। एसडीएमसी की मेयर सुनीता कांगड़ा ने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में निगम कर्मचारियों द्वारा आर्थिक सहायता देने की जानकारी दी है। अपनी ड्यूटी निभाने के साथ इस कठिन समय में एसडीएमसी के कर्मियों ने यह योगदान दिया है। बता दें कि एसडीएमसी ने दिल्ली से बाहर से आकर कोरोना की ड्यूटी संभालने वाले अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए दिल्ली में ही रहने की व्यवस्था की है। अब सभी कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार किसी होटल, गेस्ट हाउस या कम्युनिटी सेंटर में रह सकते हैं। ए और बी श्रेणी के अधिकारियों के लिए प्रतिदिन 2 हजार रूपये का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही सी व डी श्रेणी के कर्मियों के लिए प्रतिदिन 1100 रूपये का भुगतान एसडीएमसी की ओर से किया जाएगा।