-पांचवीं कक्षा के बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों की बनाई जायेगी सूची
एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली, दिनांकः 14 जनवरी 2026।
दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता योगेश वर्मा, एडवोकेट एवं अध्यक्ष, शिक्षा समिति, दिल्ली नगर निगम ने की। बैठक में समिति के सभी सदस्य, एडिशनल कमिश्नर पंकज अग्रवाल, डायरेक्टर एजुकेशन निखिल तिवारी सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न नवीन योजनाओं एवं सुधारात्मक कदमों पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पांचवीं कक्षा के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों की वार्षिक सूची तैयार की जाएगी, जो शिक्षा, खेल, संगीत अथवा अन्य किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य इन बच्चों को प्रोत्साहन देना तथा उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्राइवेट एवं दिल्ली सरकार के विद्यालयों में बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों ने पहली बार पुस्तक मेले में भाग लिया है। इस अवसर पर 15 जनवरी को संबंधित हॉल का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि एमसीडी स्कूलों द्वारा विकसित शिक्षण सामग्री (लर्निंग मटेरियल) को व्यापक स्तर पर साझा किया जा सके।
“स्कूल चलो अभियान” की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बताया गया कि 8 जनवरी से 15 जनवरी तक किए गए सर्वेक्षण में 3008 ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए हैं जो अभी तक विद्यालय में नामांकित नहीं हैं। यह सर्वे एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि 15 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष नामांकन अभियान चलाकर इन बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाया जा सके।
इसके अतिरिक्त, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिल्ली नगर निगम के प्रत्येक विद्यालय में यह सूचना सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी कि वह किस डिस्पेंसरी से संबद्ध है, जिससे अभिभावक अपने बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नियमित जांच करवा सकें। साथ ही संबंधित डिस्पेंसरी द्वारा विद्यालयों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाएगी तथा इसकी सूची सार्वजनिक की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दुर्घटना की स्थिति में उपलब्ध बीमा सुविधा की जानकारी भी स्कूलों में प्रदर्शित की जाएगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को पोर्टल पर अपनी जानकारी अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए, जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सेवा अभिलेख एवं व्यक्तिगत विवरण डिजिटल रूप से उपलब्ध हो सकें और उन्हें छोटे-छोटे प्रशासनिक कार्यों के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैठक के अंत में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि प्रोबेशन एवं ड।ब्च् से संबंधित लंबित फाइलों का शीघ्र निपटारा किया जाए, ताकि कर्मचारियों को समय पर उनके अधिकार एवं लाभ प्राप्त हो सकें।


