अगस्त में खुल जायेंगे स्कूल… फिर से शुरू होगी पढ़ाई

-गुजरात में 26 जुलाई, राजस्थान व हिमाचल में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल
-बिहार में भी 6 अगस्त के बाद स्कूल खोले जाने की तैयारियां शुरू
-हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकारों ने की घोषणा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
देश में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार को हो रही गिरावट और सरकारी एजेंसियों की ओर से इशारा मिलने के बाद कई राज्य सरकारों ने बंद पड़े स्कूलों को पुनः खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की सरकारों ने अपने यहां स्कूल पुनः खोले जाने संबंधी प्रस्तावों को अपनी कैबिनेट बैठकों में मंजूरी दे दी है। इससे पहले, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, छत्तीसगढ़ और बिहार सरकार अपने राज्य में स्कूल दोबारा खोलने की घोषणाएं कर चुकी हैं। बता दें कि गुजरात में पहली से 12 वीं कक्षा के स्कूलों को 26 जुलाई से खोला जायेगा। जबकि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में स्कूल 2 अगस्त से खोले जाने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ेंः- अब अधिकृत दामाद होंगे कश्मीरी लड़कियों से शादी करने वाले बाहरी लोग

राजस्थान सरकार ने कैबिनेट ने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में विद्यालयों के लिए कंप्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती करने, कोविड की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षण कार्य के लिए खोलने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी विद्यालयों को 2 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ राज्य में कोचिंग संस्थान भी खुल सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः- भागवत बोलेः ‘योजना बनाकर बढ़ाई गई देश में मुसलमानों की संख्या’

वहीं, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में स्कूल पुनः खोलने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय किया गया है कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए दो अगस्त से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल फिर से खोले जाएंगे। पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को दो अगस्त से शंकाओं के समाधान के लिए स्कूलों में जाने की अनुमति होगी। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों को 26 जुलाई से कोविड-19 एसओपी का पालन करके काम करने की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ने पर बवाल

गुजरात सरकार ने कक्षा 9 से 11वीं के छात्रों के लिए 26 जुलाई, 2021 से 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, शारीरिक कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक छात्रों को अपने माता-पिता की सहमति का फॉर्म जमा करना होगा। ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था जारी रहेगी। राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चिकित्सा विशेषज्ञों ने राय दी है कि छोटे बच्चों को खतरा नहीं है। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आगे कोई दिक्कत आएगी, तो देख लिया जाएगा। पर एक बार सभी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में और गरीब परिवारों के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था नहीं कर पाते, इसलिए स्कूल खोलना जरूरी है।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्लस टू स्कूल्स, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ खोलने को लेकर भी सरकार हालात की समीक्षा कर रही है। इसके अलावा राज्य का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और उससे होने वाले खतरे पर नज़र रख रही है। ऐसे में स्कूल्स 6 अगस्त के बाद खोले जाने पर अंतिम फैसला जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में लिया जाएगा।