-सौरभ ने खुद ही की थी विधायक निधि 7 करोड़ तक बढ़ाने की घोषणाः प्रवीण शंकर कपूर
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 20 मई।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने कहा है झूठ एवं भ्रम आम आदमी पार्टी (AAP) की पहचान क्यों है? इसका प्रमाण अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथी हर रोज़ देते हैं। सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) वो साल बतायें जब केजरीवाल सरकार ने विधायकों को 15 करोड़ की विधायक निधि दी? आप पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज एवं विधायक संजीव झा ने दावा किया की “आप“ सरकार में विधायकों को 15 करोड़ की वार्षिक विधायक निधि दी जाती थी जो सरासर झूठ है।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के दौरान 2015 से 2018 तक विधायक निधि मात्र 4 करोड़ रूपए थी जिसे वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़ा कर 10 करोड़ रूपए किया गया पर 10 करोड़ रूपए दिए कभी नही गये।
अकटूबर 2024 में चुनाव से मात्र 4 माह पहले तत्कालीन आतिशी मार्लेना सरकार ने विधायक निधि को 15 करोड़ रूपए करने का प्रस्ताव पारित किया था पर यह कभी लागू नही हो पाया। बीजेनी प्रवक्ता ने कहा है कि सरकारी आंकड़े गवाह हैं की 2018-19 मे सरकार ने घोषणा जरूर 10 करोड़ की कि पर दिए सिर्फ 4 करोड़ ही। 2019-20 में भी 4 ही करोड़ दिए गये। 2020-21 में कोविड़ के नाम पर विधायक निधि शून्य कर दी गई। इसके पश्चात 2021-22 एवं 2022-23 में दो वर्ष में कुल 4 करोड़ दी गई।
प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेस नोट में आगे कहा कि 2023-24 एवं 2024-25 में राजनीतिक रूप से अस्थिर केजरीवाल सरकार के दौरान खुद सौरभ भारद्वाज ने 7 करोड़ रूपए जरूर घोषित किए पर अधिकांश विधायक उतना धन इस्तेमाल नही कर पाये। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सौरभ भारद्वाज से जानना चाहती की खुद उन्होने 16 दिसम्बर 2023 को अधिकतम 7 करोड़ रूपए की विधायक निधि राशि वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए घोषित की थी तो अब वह कैसे 15 करोड़ निधि देने का झूठा दावा कर रहे हैं।