-5 हजार की साड़ी 1 हजार में खरीदने का चल रहा ऑफर
-ट्रेड फेयर में मिल रही मलवरी सिल्क, पावड़ी उपाड़ा और पोटली
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 20 नवंबर।
प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में आने वालों को उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के मुबारकपुर से आई ढाई लाख की साड़ी एक बार ठिठकने के लिए मजबूर कर देती है। प्रगति मैदान के हॉल संख्याः 2 के स्टॉल संख्या- 51 अनोखी साड़ियों से भरा पड़ा है। खास बात है कि यहां महिलाओं के लिए बनारसी साड़ियों की विभिन्न वैरायटी मौजूद हैं जो कि मुबारकपुर से बनकर आई हैं। खास बात है कि यहां 5 हजार वाली साड़ियों को 1 हजार रूपये में खरीदने का ऑफर चल रहा है। हालांकि एक व्यक्ति यहां से एक बार में ज्यादा से ज्यादा केवल 10 साड़ियां ही खरीद सकता है।
मलवरी सिल्क प्रोडक्ट्स के मालिक ताबिश ने बताया कि उनके यहां सबसे महंगी साड़ी 2.50 लाख रूपये की है। विशेष तौर पर हाथ से बनाई गई इस साड़ी में गजब की कढ़ाई की गई है। कारीगरों द्वारा हाथ से बनाये जाने और समय ज्यादा लगने की वजह से इसकी कीमत भी कुछ ज्यादा है। इसे ‘कामदानी’ कशीदाकारी का बेजोड़ नमूना कहा जा सकता है। इसके साथ ही टिश्यू सिल्क की साड़ी महिलाओं को खूब लुभा रही है, इसकी कीमत 35 हजार रूपये से शुरू होती है। इसके साथ ही ‘पांवड़ी उपाड़ा’ साड़ी की कीमत 1.25 लाख रूपये है। बनारसी साड़ियों के नाम से पहचानी जाने वाली इन साड़ियों की कीमत 5 हजार रूपये से शुरू होती है और ढाई लाख रूपये तक जाती है।
रिलायंस ग्रुप के अनंत अंबानी और राधिका की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों खास तौर महिलाओं के हाथों में आपने पोटली जरूर देखी होगी। वैसी ही पोटली इस स्टॉल पर भी आपको मिल जायेगी। ताबिश का कहना है कि यह पोटली भी हाथों की कशीदाकारी का नमूना है। इसलिए इसकी कीमत 8 हजार रूपये रखी गई है।