IPL की स्पॉंसरशिप पर बवाल… बीसीसीआई की नीतियों पर सवाल

-उमर अब्दुल्ला और स्वदेशी जागरण मंच ने किया चाइनीज कंपनियों का विरोध
-19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच सबसे बड़े सट्टा केंद्र पर होगा आईपीएल

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
कोरोना संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को भारत सरकार की हरी झंडी मिलने के साथ ही इसकी स्पॉंसरशिप पर बवाल खड़ा हो गया है। आगामी 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच दुबई में आईपीएल मैच खेला जाना है। लेकिन इसके सबसे बड़ी प्रायोजक चाइनीज कंपनी को लेकर स्वदेशी जागरण मंच और विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं। माना जा रहा है कि यदि विरोध ने जोर पकड़ा तो आईपीएल का आयोजन मुश्किल में पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः- DELHI RIOTS: ‘मौत के सौदागर’ ने कबूला अपना गुनाह!

बता दें कि भारत में चाइनीज सामान और कंपनियों का विरोध जोरों पर है। हाल ही में भारत सरकार ने चाइना के 69 एप्लीकेंशंस (एप्स) पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस ऐलान के बाद आईपीएल के स्पॉन्सर ’वीवो’ पर बवाल शुरू हो गया है। वीवो चाइनीज मोबाइल कंपनी है और देश में इन दिनों चीनी सामान का विरोध हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में लव जिहाद का मामला… दुष्कर्म-शादी और ऐंठ लिए साढ़े छह लाख रूपये व गहने

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जब देश के लोग पड़ोसी देश चीन के लद्दाख में घुसपैठ के मद्देनजर चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे थे, तब आईपीएल ने अपने सभी प्रायोजकों को बनाए रखने की अनुमति दे दी। खास बात है कि जिसमें पड़ोसी देश के लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- दो धड़ों में बंटी कांग्रेस… सतह पर आई नेताओं की अंदरूनी लड़ाई

बीसीसीआई व आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बड़ी चाइनीज कंपनियों सहित अपने सभी प्रायोजकों (स्पॉन्सर्स) को बनाए रखने का फैसला किया है। मुझे उन बेवकूफों के लिए बुरा लगता है, जिन्होंने अपने चीनी टीवी को अपनी बालकनी से फेंक दिया। बता दें कि बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर देश भर के लोगों में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- शुक्र और बुध की लहराती चाल… जानें, ‘बुधादित्य योग’ किसे करेगा मालामाल?

दूसरी ओर स्वदेशी जागरण मंच ने भी बीसीसीआई के फैसले पर अपना विरोध जताया है। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि आईपीएल एक व्यवसाय है और इस बिजनेस को चलाने वाले देश के प्रति असंवेदनशील हैं। आईपीएल के संचालकों को देश की सुरक्षा की बिलकुल चिंता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ’पूरी दुनिया चीन का बहिष्कार कर रही है, आईपीएल उन्हें पनाह दे रहा है। उन्हें समझना चाहिए कि राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं है, यहां तक कि क्रिकेट भी नहीं। लोगों को आईपीएल का बहिष्कार करना चाहिए।
सितंबर से नवंबर के बीच होगा आयोजन
बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि आईपीएल टूर्नामेंट के कैलेंडर में बदलाव नहीं किया गया है। बीसीसीआई के मुताबिक ने कहा है कि आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं के आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा।
सबसे बड़े सट्टेबाजी की धरती पर आईपीएल!
खास बात है कि इस बार आईपीएल मैचों का आयोजन दुबई में किया जा रहा है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि दुबई-शारजाह की धरती क्रिकेट के सबसे बड़े सट्टेबाजी के लिए बदनाम है। पिछले कुछ वर्षों में यहां आयोजित क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी की बड़ी खबरें आई थीं। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शारजाह का बाईकॉट कर दिया गया था। लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा पूरे के पूरे आईपीएल का आयोजन ही दुबई में किया जा रहा है।