-स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की घोषणा, अब तक पाये गये कुल 529 मरीज, 3 की मौत, गुजरात में 24 घंटों में 36 मामले सामने आये
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 27 दिसंबर, 2023।
राजधानी दिल्ली (Delhi) में सरकार ने आरटीपीसीआर (RTPCR) टैस्ट शुरू करा दिये हैं। देश के कई हिस्सों से कोरोना के नये वेरियेंट जेएन1 (JN.1) के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री (Health Minister) सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की कि राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में अभी तक 4-5 मरीज भर्ती हैं और कोरोना की वजह से अभी तक किसी की मृत्यु होने का समाचार नहीं है। ?
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली सरकार के द्वारा रोजाना 250 से 400 तक आरटीपीसीआर टैस्ट किये जा रहे हैं। मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में दो लोग कोरोनो के नये वेरियेंट से पॉजिटिव पाये गये हैं। कोरोना का नया वैरिएंट जेएन-1 देश के 8 राज्यों में फैल चुका है। अब तक देशभर में इसके कुल 109 केस मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 36 गुजरात में पाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में इस वैरिएंट के 40 मरीज मिले हैं।
देशभर में कोरोना के रोजाना 400 से 600 मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 529 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, 603 मरीज ठीक हुए और 3 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 638, जबकि मंगलवार को 412 नए मरीज मिले थे।
देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 4093 हो गई है। यानी इन मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से केरल में सबसे ज्यादा 353, कर्नाटक में 74 और महाराष्ट्र में 37 संक्रमित हैं। फरवरी 2020 में देश में पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। तब से अब तक देश में 4.50 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 4.44 करोड़ ठीक हुए हैं। जबकि 5.33 लाख की मौत हुई है।