श्रीकृष्ण त्यागी व राधेश्याम के नाम पर सड़कों का नामकरण

-उत्तरी दिल्ली के महापौर ने किया दो सड़कों का नामकरण

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश न सोमवार को बुराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर, नत्थूपुरा रोड का नामकरण पूर्व विधायक ‘स्व.श्री श्रीकृष्ण त्यागी मार्ग’ के नाम से किया एवं बाबा कोलोनी मार्ग का नामकरण ‘स्वतंत्रता सेनानी राधेश्याम मार्ग’ के नाम से किया गया। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, सिविल लाईंस वार्ड समिति के अध्यक्ष राजा इक़बाल सिंह, पार्षद अनिल कुमार त्यागी, रेखा सिन्हा व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- गुरू उदय, शुक्र अस्त… आप भी जानें, कौन सी राशि वाले जातक रहेंगे मस्त!

महापौर ने कहा कि स्व. श्री श्रीकृष्ण त्यागी जी क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे थे उनका स्थानीय नागरिकों से काफी लगाव था, वो एक धार्मिक व सामाजिक व्यक्ति थे, जो सदैव लोगों के दुख-सुख में शामिल होते थे। उन्होंने कहा की हमें उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद करना चाहिए, ताकि समाज उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा ले सकें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी राधेश्याम जी उन स्वतंत्रता सेनानी में से एक थे जिन्हे प्रधानमंत्री द्वारा 1962 में ताम्रपत्र दे कर सम्मानित किया गया था। उन्होंने ने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों का स्मरण कर उनके दिखाए गए मार्गों पर चलना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में स्थिरता और सफलता ला सकें।