18 साल बाद राहु का राशि परिवर्तन… डेढ़ साल मौज में रहेगा इन राशि वालों का जीवन

-18 मई को राहु करने जा रहे अपना राशि परिवर्तन

पूनम सिंह/ नई दिल्लीः 29 अप्रैल।
ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह कहे जाने वाले राहु करीब 18 साल बाद कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। बड़ी बात है कि राहु का यह गोचर 18 मई को होने जा रहा है। 18 मई की शाम को राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर से राहु शनि की राशि में आ जाएंगे। जबकि शनि का गोचर राहु से दूसरे भाव में होगा। ऐसे में राहु का यह गोचर कई राशियों को लाभ प्रदान करेगा। राहु 18 मई 2025 रविवार के दिन शाम के समय 07 बजकर 35 मिनट पर शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। राहु सदैव वक्री गति से चलते हैं। ऐसे में किसी राशि में आगे बढ़ने की जगह यह पिछली राशि में प्रवेश करते हैं। इसलिए मीन राशि के बाद अब राहु का गोचर कुंभ राशि में होगा। राहु एक राशि में 18 महीने तक गोचर करते हैं। ऐसे में अगले 18 माह तक राहु के राशि परिवर्तन से मेष समेत कई राशियों को अप्रत्याशित रूप से लाभ मिलने वाला है।
विस्तार से जानें कि 18 मई को राहु कुंभ राशि में गोचर करने के बाद किन राशियों के लिए लाभदायक रहेंगेः-
मेषः मेष राशि के जातकों के 11वें भाव में राहु का गोचर होगा, जिसे बहुत अनुकूल माना जा रहा है। अगले 18 महीने में आपको जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 11वें भाव में राहु की उपस्थिति आपकी मनोकामनाएं पूरी करने वाला हो सकता है। आपने जो भी कार्य सोचा होगा, उसमें सफलता हासिल होगी और लंबे समय से कार्यों में आ रही रुकावटें भी दूर होने लगेंगी। इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। इस दौरान समाज में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। नौकरी करने वाले कर्मचारियों की आय में भी वृद्धि हो सकती है। साथ ही, आपको दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा और जीवन में अच्छे मित्रों से मुलाकात होगी। परिवार को समय देने के साथ-साथ आप सामाजिक कार्यों में भी ज्यादा रुचि दिखाएंगे। नए लोगों से मिलने-जुलने और उनके साथ समय बिताने से आपको प्रसन्नता मिलेगी। इस दौरान आपकी लव लाइफ में भी खुशियां आएंगी। व्यापार करने वालों को अपने काम में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है और ऊंचा पद मिलने की भी उम्मीद है।
कर्कः कर्क राशि के अष्टम भाव में राहु का गोचर होने जा रहा है। ऐसे में कुछ मामलों में ये शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। लेकिन कोई भी कार्य सोच-समझकर करना ही आपके लिए बेहतर है। आप अपने ससुराल के कार्यों में ज्यादा रुचि दिखा सकते हैं। राहु के कारण आपको किसी ऐसी जगह से अचानक धन मिल सकता है, जिसकी आपने उम्मीद भी न की हो। इस दौरान आपकी रुचि धार्मिक कार्यों में ज्यादा बढ़ सकती है। साथ ही, संपत्ति से जुड़ा कोई लाभ भी हो सकता है। आप अचानक से कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, जो लाभकारी रहेगी। कहीं जाते वक्त रास्ते में धन मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है। परिवार के मामले में सुख-शांति बनी रहेगी और शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशहाल बनेगा। इसके अलावा, लव लाइफ में भी आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
कन्याः कन्या राशि के जातकों के लिए राहु छठे भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसे अनुकूल परिणाम देने वाला माना जाता है। अगर आप लंबे समय से किसी समस्या से परेशान चल रहे थे, तो उससे अब निजात मिल सकती है। जीवन के दुख भी कम होने लगेंगे और आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति का समाधान बहुत आसानी से निकाल लेंगे। साथ ही, इस दौरान आपको हर कार्य में सफलता भी हासिल हो सकती है। राहु के इस गोचर से आपकी सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है। लेकिन आप बहुत जल्दी ठीक भी हो जाएंगे। अगर आपके ऊपर लंबे समय से कोई कर्ज था तो वह उतर सकता है। व्यापार करने वाले लोग कार्यक्षेत्र पर अगर कोई नया लोन लेने के बारे में सोच रहे थे, तो उसमें भी सफलता हासिल होगी। काम धंधे को लेकर पहले के समय में किए गए निवेश अब आपको फायदा पहुंचा सकते हैं। न्यायालय में कोई मामला अटका हुआ था, तो आपके पक्ष में फैसला आएगा और शत्रुओं से निजात मिलेगी। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और धन लाभ के योग भी बन सकते हैं।
तुलाः तुला राशि के पंचम भाव में राहु का गोचर होने वाला है। इससे आपको अपने जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और करियर में सफलता मिलेगी। शिक्षा में अपने अच्छे प्रदर्शन से आपको कामयाबी हासिल होगी। जो भी आप पढ़ेंगे वह आपको तुरंत याद हो जाएगा। लव लाइफ में साथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और दोनों के बीच का प्रेम बढ़ेगा। आप अपने और साथी के रिश्ते में खुशहाली बनाए रखने के लिए प्रयास करेंगे। राहु के इस गोचर से आपकी बुद्धि का अच्छा विकास होगा और कुछ भी याद रखने की क्षमता में बढ़ोतरी आएगी। अगर शेयर बाजार में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो उसमें लाभ प्राप्त हो सकता है। व्यापार और कार्यक्षेत्र पर धन कमाने के अन्य मार्ग खुलने के योग बनेंगे। मुश्किल से मुश्किल काम आप बहुत आसानी से पूरा कर लेंगे।
धनुः धनु राशि के जातकों के तीसरे भाव में राहु गोचर करेंगे। इससे आपके जीवन में कई बड़े सफलता के रास्ते खुल सकते हैं। इस दौरान आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे और कहीं छोटी-छोटी जगहों पर काम के सिलसिले में जाना भी पड़ सकता है। आपको अपने दोस्तों के साथ समय बिताने के अवसर मिलेंगे और जरूरी कार्यों में उनका पूरा सहयोग मिलेगा। आप परिवार के सदस्यों से ज्यादा दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। व्यापार के मामले में कोई नई योजना या कोई नया काम शुरू करने से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। आपकी मधुर वाणी लोगों पर प्रभाव छोड़ेगी और इससे आपको नौकरी में भी फायदा मिल सकता है। भाई-बहनों की किसी समस्या को आप सुलझा सकते हैं। रचनात्मक विषयों में रुचि बढ़ सकती है, जिसे आप आगे लेकर चल सकते हैं और आपका साहस भी बढ़ेगा।

(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)