बांगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ व्यापारियों का रोष प्रदर्शन

-चांदनी चाौक इलाके में निकाला विरोध मार्च

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 17 दिंसबर।
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदूओं पर हो रहे घोर अत्याचार और बांग्लादेश सरकार के असंवेदनशील रवैये के विरोध में मंगलवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं पुरानी दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों द्वारा “शांतिपूर्ण विरोध मार्च“ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने “काली पट्टी“ बाँध कर भाग लिया और इन दुखद घटनाओं के प्रति अपना रोष प्रकट किया ।
यह विरोध मार्च चाँदनी चाौक के ऐतिहासिक टाउन हॉल से शुरू हुआ और गौरी शंकर मंदिर पर समाप्त हुआ। जिसमें पुरानी दिल्ली की सभी बड़ी छोटी लगभग 140 व्यापारिक संस्थाओं के करीब 800 व्यापारियों ने भाग लिया। इस दौरान व्यापारियों ने अपने हाथ में तख्तियां और बैनर ले रखे थे, जिनके माध्यम से उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके पश्चात मंदिर में पूजा-अर्चना करके भगवान से कट्टरपंथियों और बांग्लादेश सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। ताकि वहाँ रहने वाले हिंदुओं का नरसंहार अतिशीघ्र बंद हो सके। व्यापारियों द्वारा भारत सरकार से भी अपील की गई कि वो बांग्लादेश सरकार से उच्चतम स्तर पर वार्तालाप स्थापित करे और इन मानवता विरोधी घटनाओं को तुरंत रुकवाए।
इस अवसर पर जगमोहन गोटेवाला, मुकुंद मिश्रा, हेमंत गुप्ता, राकेश यादव, प्रदीप गुप्ता, नंदकिशोर बंसल, प्रेम अरोड़ा, मुकेश सचदेवा, श्रीभगवान बंसल, अजय शर्मा, बलदेव गुप्ता, परमजीत सिंह पम्मा, योगेंद्र चैधरी, राजेंद्र शर्मा, दलीप बिंदल, राजेश शर्मा (बबला), योगेश सिंघल, आशीष ग्रोवर, राजीव गुप्ता, बसंत गुप्ता, मनीष वर्मा, संजय जैन, दीपक मित्तल, ललित अग्रवाल, निरंजन पोद्दार, चंद्रभूषण गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, आलोक गुप्ता, नरेश गुप्ता, संजय सिंघल, भूपेंद्र सिंह, कमल पलवल, रविंद्र अग्रवाल, सुरेश भार्गव, अभिषेक गनेरीवाला, मैकी जैन, विजेंद्र अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, धीरज कौशिक, कमल कालरा, विजय सेठी, राजीव बत्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।