-संपत्ति-कर भुगतान की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021, समय पर भुगतान करने पर 15 प्रतिशत की छूट
जुलाई महीने में सभी शनिवार और रविवार के दिनों में प्रॉपर्टी टैक्स कार्यालय खुले रहेंगे। यह घोषणा उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए की गई है। उत्तरी दिल्ली के स्थायी समिति अध्यक्ष जोगीराम जैन, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के अध्यक्ष कर्नल बी.के.ओबरॉय और पूर्वी दिल्ली के महापौर श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि संपत्ति-कर दाताओं के सुविधा के लिए निगम के सभी संपत्ति-कर कार्यालय (मुख्यालय व क्षेत्रीय) जुलाई महीने के शनिवार और रविवार को भी खुले रहेगे। सभी कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 तक खुले रहेगे। उन्होने कहा कि सभी कार्यालयों में ऑनलाइन संपत्तिकर जमा करने हेतु विशेष प्रबंध किये गये है और करदाताओं की सहायता के लिये विभाग द्वारा काउन्टर भी लगाये गये है। संपत्तिकर भुगतान की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है। कर्नल ओबरॉय ने करदाताओं से अनुरोध किया कि वे 15 प्रतिशत छूट का लाभ उठाने के लिए संपत्तिकर भुगतान की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 से पहले कर जमा करायें। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण करवाने वाले रिहायशी संपत्ति मालिकों को 3 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। दक्षिण निगम ने इस वर्ष जनता को और अधिक सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया कि संपत्ति करदाता केवल ऑनलाइन माध्यम से संपत्तिकर भुगतान कर सकेंगे।
कर्नल बी.के.ओबरॉय ने बताया कि सभी जोन में नागरिकों की सहायता के लिये सी.एस.सी के सहयोग से संपत्ति कर कैम्प का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को संपत्ति कर जमा कराने में कोई दिक्कत न हो। 1441 कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन संपत्तिकर भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने करदाताओं से अपील की कि वे एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाये और समय पर अपना संपत्तिकर जमा करवाये तथा छूट का लाभ प्राप्त करे।
इस वर्ष अभी तक संपत्तिकर से 420 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है और यह राशि 2.60 लाख संपत्तियों से प्राप्त हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष 31 जुलाई 2020 तक 2.92 लाख करदाताओं से कुल 418 करोड़ रूपये प्राप्त किये गये थे। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 943 करोड़ संपत्तिकर अर्जित किया गया और यह राशि 4.11 लाख संपत्तियों से प्राप्त हुई थी।