-देर रात अलग अलग मुठभेड़ में मारे गये बदमाश
-यूपी पुलिस टीम को मिलेगा तीन लाख का इनाम


एसएस ब्यूरो/आजमगढ़-बनारस
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में यूपी पुलिस के लिए सिर दर्द बने तीन लाख रूपये के इनामी बदमाश को गुरुवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया। वहीं दूसरी मुठभेड़ बनारस में हुई जहां एक लाख रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मार गिराया। पहली घटना में तरवां थानाक्षेत्र के बांसगांव प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश सूर्यांश दूबे पर हत्या समेत कई मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज थे। उस पर तीन लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का बीजेपी पर वार… बीजेपी ने छीना पार्षदों का सूचना पाने का संवैधानिक अधिकार!
गुरुवार रात 11 बजे सरायमीर थानाक्षेत्र के शेरवा नहर के पास पुलिस को कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सरायमीर एसओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख तीन की संख्या में मौजूद बदमाश पास ही स्थित खंडहर में छिप गए। सर्च के दौरान बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इधर, एसओ ने इसकी सूचना एसपी सुधीर कुमार को दी। आनन-फानन में एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। लगभग 15 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। इस दौरान एक एसआई और एक सिपाही बदमाशों की गोली से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- आप ने खोली निगम के हिन्दुराव अस्पताल में हुये भ्रष्टाचार की पोल
फायरिंग के दौरान ही दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जबकि एक बदमाश घायल अवस्था में मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान सूर्यांश दूबे के रूप में हुई। उस पर हत्या के तीन, पुलिस पर हमला समेत 12 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। तीन लाख के इनामी सूर्यांश को मार गिराने पर पुलिस टीम को तीन लाख रूपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
दलित प्रधान सत्यमेव जयते हत्याकांड का वांछित था दुबे
यह भी पढ़ें- राशिफलः जानें, क्या गुल खिलाएगा बुधादित्य योग?
गुरुवार को जिले के एक व्यापारी को इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे ने मैसेज कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इसकी सूचना पुलिस को लगी। इसके बाद पुलिस गैंगस्टर की तलाश में जुट गई। शाम को स्वाट टीम को सूचना मिली कि ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या में वांछित तीन लाख का इनामी सूर्यांश दुबे कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। उसे सरायमीर थाना क्षेत्र में देखा गया है। सूचना मिलते ही स्वाट टीम ने सरायमीर थाने की पुलिस के साथ अभियान चलाया। गुरुवार की देर रात बदमाश और पुलिस में मुठभेढ़ शुरू हुई। मुठभेढ़ के दौरान बदमाश को पुलिस ने मार गिराया। उसके पास से दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
मऊ व जौनपुर में भी दर्ज हैं कई मामले
तरवां के बांसगांव में दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के मुख्य आरोपी सूर्यांश दुबे के ऊपर आजमगढ़, मऊ और जौनपुर में करीब दो दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। ग्राम प्रधान की हत्या के बाद राजनीति तेज हुई तो एडीजी ने तीन लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी थी।
सारनाथ के पुराना पुल के पास मारा गया 1 लाख का इनामी किट्टू


रंगदारी वसूलने के लिए कुख्यात अंतरजनपदीय गैंग-33 का एक लाख का इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबू गुरुवार की रात वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के सरैया डाट पुल के पास मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में दरोगा विनय तिवारी और सिपाही जितेंद्र सिंह घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- DELHI RIOTS: खौफनाक साजिश में शामिल थे रोहिंग्या और बांग्लादेशी
पुलिस ने किट्टू के पास से दो देसी पिस्टल, एके-47 के चार कारतूस, .30 व .32 बोर के असलहे के 14 कारतूस और एक बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान मौके से भागे किट्टू के साथी एक लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू की देर रात तक तलाश की जाती रही। 34 मुकदमों का आरोपी किट्टू फिलहाल बड़ी पियरी क्षेत्र के सर्राफ को पिस्टल सटाकर (15 नवंबर को) 50 लाख की रंगदारी मांगने और चौकाघाट दोहरे हत्याकांड (15 अगस्त) में वांछित था।
यह भी पढ़ें- अब बलात्कारियों को मिलेगी नपुंसक बनाने की सजा
क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय को सूचना मिली थी कि सरैया डाट पुल के पास किट्टू और मनीष मौजूद हैं। दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर एसएसपी अमित पाठक ने एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सीओ क्राइम अमरेश सिंह बघेल, क्राइम ब्रांच प्रभारी और इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय की टीम गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें- DELHI RIOTS: चांद बाग के 20 दंगाईयों की तलाश में क्राइम ब्रांच
दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों और पुलिस के बीच हुई 18 से 20 राउंड फायरिंग में किट्टू के सिर में गोली लगी। इस बीच मनीष भाग निकला। किट्टू को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किट्टू को मुठभेड़ में मार गिराने वाली पुलिस टीम के लिए प्रदेश सरकार ने दो लाख रूपये के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एसएसपी अमित पाठक को बधाई देते हुए दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्रवाई लगातार जारी रखने के लिए कहा है।