-बुधवार को मोदी की रैली में दिखा कुछ इस तरह का नजारा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 29 जनवरी।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई पहली रैली में कुछ अलग तरह का नजारा देखने को मिला। बुधवार को दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र के करतार नगर इलाके में आयोजित जन सभा में जैसे ही दिल्ली के एक बीजेपी उम्मीदवार ने मोदी के पैर छूने की कोशिश की तो पीएम मोदी ने छुककर उस उम्मीदवार के तीन बार पांव छू लिये।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को यमुना पार के बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर पांव छूने की यह अनोखी घटना देखने को मिली और सब लोग हैरान रह गयें
उस समय मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी के अन्य नेता मौजूद थे। तभी पटपड़गंज से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी पीएम मोदी के पास आये और झुककर उनके पैर छूने लगे। तब पीएम मोदी ने रवि नेगी को रोकने की कोशिश की और फिर खुद भी झुककर उनके पैर छूने लगे। मोदी लगातार झुके रहे और नेगी के तीन बार पांव छुए।