पसमांदा मुस्लिम समाज ने किया बीजेपी को समर्थन का ऐलान

-दिल्ली विधानसभा चुनाव में पसमांदा समाज के मुस्लिम देंगे बीजेपी का साथः इरफान

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 06 जनवरी 2025।
पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांदबाग इलाके में आयोजित समिति की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया। संस्था के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुहम्मद इकबाल ने एक बयान में कहा कि संस्था देशभर में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए काम कर रही है।
इरफान अहमद ने कहा कि मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समूचे पसमांदा मुस्लिम समाज को मिल रहा है, जिसके कारण पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान हुआ है। पिछले 60-65 वर्षों में कांग्रेस व अन्य सरकारों ने एवं आम आदमी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पिछले 11 वर्षों में पसमांदा मुस्लिम समाज को गुमराह कर वोट प्राप्त कर सत्ता प्राप्त की है। परंतु पसमांदा मुस्लिम समाज को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
साल 2014 से देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से पसमांदा मुस्लिम समुदाय ने जनकल्याणकारी योजनाओं से चौमुखी विकास कर पसमांदा समाज को मुख्यधरा से जोड़ने का कार्य किया है। संस्था का राष्ट्रीय नेत्रत्व एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली चुनाव में पसमांदा मुस्लिम समाज के मध्य जाकर बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
इरफान अहमद ने दावा किया कि दिल्ली कुल मुस्लिम आबादी में से पसमांदा मुस्लिम समुदाय की भागीदारी करीब 70 फीसदी है। ऐसे में इस आबादी से आह्वान किया जा रहा है कि यह समुदाय दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान करे। इस मौके पर करावल नगर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पांच बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट जी भी मौजूद रहे। इस सर्वसम्मत प्रस्ताव में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने तन-मन-धन हर तरह से भारतीय जनता पार्टी व कमल निशान को पूर्ण समर्थन देने का एलान कर दिया है।