-शुक्र, सूर्य, मंगल, बुध और चंद्रमा बनाने जा रहे यह महा संयोग
पूनम सिंह/ नई दिल्लीः 17 दिसंबर, 2025।
अंग्रेजी नव वर्ष जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। खास बात है कि पांच ग्रह मिलकर महा संयोग बनाने जा रहे हैं, जिसे ज्योतिष शास्त्र में पंचग्रही योग कहा जाता है। इससे कई राशियों के जातकों की किस्मत के ताले खुलने जा रहे हैं। यह महायोग पांच ग्रहों के एक साथ आ जाने से बनता है। पंचांग के अनुसार जनवरी 2026 में मकर राशि में पांच ग्रहों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इनमें से शुक्र देव 13 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मकर राशि में सूर्य देव 14 जनवरी को, मंगल 16 जनवरी को, बुध 17 जनवरी को और चंद्रमा 18 जनवरी को प्रवेश करेंगे। इस तरह से शनि देव की राशि मकर में यह पांचों ग्रह मिलकर पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे। ज्योषि शास्त्र में इस महा संयोग को बेहद प्रभावशाली माना जाता है। यह महा योग 12 में से 7 राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।
वृष: वृष राशि के जातकों के लिए यह गोचर काल आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाला साबित होगा। व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी और नौकरी में जातकों को नये अवसरों की प्राप्ति होगी। पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। परिवार में सामंजस्य बढ़ेगा और लंबे समय से रूके आ रहे कार्य पूर्ण होने के योग हैं।
मिथुनः मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर काल कॅरियर, शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में बेहद शुभ साबित होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो कि भविष्य में सफलता दिलायेंगी। नई योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए यह समय अच्छा रहेगा। पुराने विवादों को सुलझाने में मदद मिलेगी और घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
कर्कः कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर काल धन लाभ के साथ मान-सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाने वाला साबित होगा। पारिवारिक लोगों के साथ सामंजस्य बढ़ेगा। मानसिक तनाव कम होगा और स्वास्थ्य में सुधार होगा।
सिंहः सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर काल सामाजिक दायरे और रिश्तों को मजबूती दिलाने वाला साबित होगा। कॅरियर के क्षेत्र में तरक्की और मान-सम्मान प्राप्त होने के योग हैं। नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभा पायेंगे। धन से जुड़े मामलों में सोच-समझकर कदम उठाने से लाभ की प्राप्ति होगी।
तुलाः तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर काल व्यापार और धन प्राप्ति के मामलों में बेहद शुभ रहेगा। निवेश से लाभ की प्राप्ति होगी और आमदनी में बढ़ोतरी होगी। यात्रा और नये संपर्क भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। मानसिक शांति रहेगी और परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
धनुः धनु राशि के जातकों के लिए यह गोचर काल नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में आपार सफलता दिलाने वाला साबित हो सकता है। सकारात्मक सोच के चलते लंबे समय से चली आ रही संघर्ष की स्थिति खत्म होगी और स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। छोटी और लंबी दूरी की यात्राएं व नये लोगों के साथ मुलाकात लाभदायक साबित हो सकती है।
मकरः मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर काल बेहद खास रहने वाला है। कारण है कि पंचग्रही योग इसी राशि में बनने जा रहा है। आपको कॅरियर के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। धन प्राप्ति के नये रास्ते खुलेंगे और परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। गोचरकाल के दौरान नई परियोजनाओं पर काम शुरू हो सकता है जिसके चलते जीवन को नई दिशा प्राप्त होगी।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)


