-महापौर ने दिये नाइट कर्फ्यू के पालन करने के आदेश
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक राजधानी में नाइट कर्फ्यू लागू किये जाने के बाद दिल्ली के सभी इलाकों में साप्ताहिक बाजारों को समय से बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों को समय से बंद करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बसपा नेता के परिवार में सियासी कोहराम… देवरानी को भाजपा ने दिया टिकट तो टक्कर देने जेठानी कूदी मैदान में
महापौर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया है। अतः दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए नागरिकों से अपील की जाती है कि वह मास्क लगायें, सामाजिक दूरी का पालन करें और बार-बार हाथ धोयें। उन्होंने कहा कि हम सब मिल कर इन कुछ सावधानियों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।