कांवड़ शिवरात्री की पूर्व संध्या पर भव्य श्री सुंदरकांड पाठ

-श्री सनातन धर्म सभा, संत नगर ने किया आयोजन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 22 जुलाई।
श्री हनुमान जी को भगवान शिव की शक्ति का अंश माना जाता है और इसी भाव के साथ आज श्री सनातन धर्म सभा संत नगर ईस्ट आफ कैलाश ने मंदिर में कांवड़ उत्सव की पूर्ण सफलता हेतू श्री सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया।
सांसद प्रवीन खंडेलवाल और विधायक शिखा राय ने भी सुंदरकांड पाठ में सम्मलित होकर महाराज जी भजनों का आनंद लिया। संत श्री रसराज जी महाराज ने भव्य संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया और श्री शिव जी एवं श्री राम हनुमान को मनमोहक भजन अर्पित किये।
कार्यक्रम संयोजक दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, सनातन धर्म सभा अध्यक्ष सुभाष मल्होत्रा, महामंत्री बी.डी. जैन, मंत्री रवि शर्मा, सह संयोजक सुमित गुप्ता, योगेश गर्ग, विनोद सिंहल, वैभव गुप्ता ने संत श्री रसराज जी महाराज एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।