तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या… अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक उपलब्ध नहीं हैं वेंटिलेटर

-अस्पतालों में व्यवस्थाओं, डाक्टरों, नर्सो और पेरामेडिकल स्टाफ की भारी कमीः कांग्रेस

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी में बढ़ते कोरोना के कहर पर गहरी चिंता जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि लगातार दो दिन से कोविड संक्रमितों की पाजिटिव संख्या 10 हजार के पार आ रही है, बिगड़ते हालात में लाचार मुख्यमंत्री अरविन्द दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डाक्टरो, नर्सा और संसाधनों की कमी के कारण लोगों को होम आइसोलेशन और प्राईवेट अस्पतालों में जाने की सलाह देते हुए सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ चुके है। आज 11491 कोविड मामलों के साथ 12.44 प्रतिशत संक्रमण दर से दिल्ली में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 38,095 हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर जनता का विश्वास उठ चुका है, स्थिति चिंताजनक होने पर भी आप पार्टी के नेता दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- दूसरे नवरात्र में बुधवार को सूर्य का राशि परिवर्तन… जानें, किन 6 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ?

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली सरकार के 9 अस्पतालों जिनमें वेंटीलेटर सुविधा है उनमें 25 प्रतिशत वेंटीलेटर भरे हैं और एक दिन में 155 नए मरीज गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर आए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में उपलब्ध 613 वेंटीलेटर में 96 प्रतिशत 583 वेंटीलेटरों पर मरीजों का इलाज चल रहा है केवल 26 वेंटीलेटर ही खाली है। उन्होंने कहा कि यह बहुत चिंताजनक है कि दिल्ली के 9 सरकारी अस्पतालों में से एल.एन.जे.पी और राजीव गांधी जैसे बड़े अस्पतालों सहित 5 में एक भी वेंटीलेटर खाली नही है। जबकि अरविन्द केजरीवाल लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहे है कि बेडों की कमी नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- इस सप्ताह सूर्य, मंगल और बुध का गोचर… जानें किसके सिर होगा ताज और किसको लगेगी ठोकर?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट के समय में केन्द्र सरकार के अस्पतालों में भी बेड और वेंटीलेटर की स्थिति खराब है और मौजूद 192 वेंटीलेटर में से 159 भर चुके हैं, केवल 17 प्रतिशत वेंटीलेटर ही खाली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों की स्थिति तो सोचनीय है जहां डाक्टरों, नर्सों और पेरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चौथी लहर इतनी खतरनाक साबित हो रही है कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें- डीबीसी कर्मियों को वैकेंट पोस्ट देने की तैयारी… लेफ्ट आउट वालों को पक्की नौकरी के पत्र होंगे जारी

चौधरी अनिल कुमार ने अरविन्द केजरीवाल से बेड बढ़ाने के साथ-साथ वेंटीलेटर बढ़ाने की मांग की और कहा कि दिल्ली के गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार बेड के अनुपात में डाक्टर, नर्सों, पेरामेडिकल स्टॉफ और सपोर्टिग स्टाफ की नियुक्ति करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती 7932 मरीजों में से (13.12 प्रतिशत) 1041 वेंटीलेटर की जरुरत पड़ी है। बाकी मौजूदा 4817 बेड के लिए मात्र 2.34 वेंटीलेटर की क्षमता मौजूद है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था के गंभीर हालात है, दिल्ली सरकार को ढांचागत व्यवस्था की ओर तुरंत कदम उठाना चाहिए।