-सपा नेताओं ने गरमायी यूपी की सियासत
-पोस्टर व वॉल पेंटिंग के जरिये कर रहे प्रचार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का रंग अब उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है। बंगला में सीएम ममता बनर्जी के नारे ’खेला होबे’ को उत्तर प्रदेश में भोजपुरी वर्जन में प्रयोग किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पोस्टर, बैनर और वॉल पेंटिंग के जरिये ‘अब यूपी में खेला होई’ को हवा देना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने ’खेला होई’ को अपना नारा बनाने का मूड बना लिया है।
यह भी पढ़ेंः- निगम चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी में बवाल शुरू… अपने मीडिया विभाग को भी नहीं संभाल पा रहा प्रदेश नेतृत्व
इस नारे का सबसे पहले प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिखाई दिया। यहां शहर उत्तरी के पूर्व सपा विधायक अब्दुल समद अंसारी ने अपने घर की दीवार पर इसे लिखवाया। पूर्व विधायक ने अपने मकबूल आलम रोड स्थित घर की दीवारों पर सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल के चित्र के साथ खेला होई के नारे लिखवा दिए। दीवार पर लिखवाया गया है कि उम्मीद की साइकिल-2022 में खेला होई। उन्होंने कहा कि इस नारे को जनता का प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- 125 रुपये प्रति लीटर तक जाएगा पेट्रोल!
पूर्व विधायक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता बीजेपी सरकार से तंग आ चुकी है। महंगाई आसमान छू रही है। अस्पतालों में इलाज और दवा नहीं है। कोरोना ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। किसान, जवान और युवाओं के साथ ज्यादती हुई है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। कानपुर में समाजवादी पार्टी की ओर से पोस्टर लगाया गया है। समाजवादी पार्टी के कानपुर महानगर की ओर से कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया है। इस पर भी यूपी में 2022 में खेला होई लिखा गया है।