अब 4 महीने पहले नहीं … इतने दिन पहले ही करा सकेंगे ट्रेन में रिजर्वेशन

-रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब 120 दिन पहले नहीं होगी टिकटों की बुकिंग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 17 अक्टूबर।
अगर आप ज्यादातर ट्रेनों से सफर करते हैं तो अब 4 महीने पहले टिकट का रिजर्वेशन नहीं होगा। अब तक भारतीय रेलवे में 120 दिन पहले से टिकट बुक कराने का नियम है। परंतु अब ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है। अब आप केवल 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं।
रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक, अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है। पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, मगर अब 60 दिन (यात्रा की तिथी को छोड़कर) कर दी गई है। भारतीय रेल ने एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा को 4 महीने से घटाकर 2 महीने कर दिया है। भारतीय रेल के ये नए नियम 1 नवंबर से लागू हो जायेंगे।