-नहीं मिल रहा है फल तो इन उपायों से खुल जाएगी किस्मत
आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्ली
यदि आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही है, आप खूब मेहनत करते हैं, फिर भी आपकी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। आपके बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं। जीवन में कई तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। कारोबार के क्षेत्र में अत्याधिक परिश्रम के बाद भी उस तरह के परिणाम नहीं निकलते, जिसका अनुमान लगाया जाता है। हर क्षेत्र में घाटा सहन करना पड़ता है। इसके चलते जीवन के बाकी क्षेत्र भी नकारात्मक ढंग से प्रभावित होते हैं। केवल यही नहीं, बल्कि परिवार के बीच सामंजस्य की स्थिति नहीं बन पाती है। घर में मतभेद बढ़ते जाते हैं। व्यक्ति का स्वभाव उग्र हो जाता है। ऐसा किस्मत के साथ ना देने के चलते होता है। ऐसे में अगर आपकी किस्मत भी सोई हुई है और मेहनत करने के बाद भी उचित फल की प्राप्ति नहीं हो पा रही है, तो आपको आगे दिये गये उपाय अवश्य करने चाहिए। इनकी मदद से आपका सोया हुआ भाग्य जाग उठेगा।
यहां यह जान लेना भी जरूरी है कि कुंडली के जिस भाव में कोई ग्रह नहीं होता है, उस पर किसी दूसरे ग्रह की दृष्टि नहीं पड़ती। इस कारण की वजह से ज्योतिष शास्त्र में उसे सोया भाव कहा जाता है। इसके अतिरिक्त यदि कुंडली का नौवां भाव अगर सोया हुआ है तो ऐसे में व्यक्ति की किस्मत उसका साथ नहीं देती। उसके बने हुए काम बिगड़ जाते हैं। व्यक्ति के जीवन में कई अशुभ प्रभाव पड़ने लगते हैं।
यदि कोई ग्रह जब सूर्य के समीप होता है, तो उसे अस्त माना जाता है। यदि पहले के 1 से 6 तक के भावों में कोई ग्रह उपस्थित नहीं है, तो बाद के 7 से 12 तक भावों में ग्रह सोए हुए माने जाते हैं। तीसरी स्थिति में यदि कोई ग्रह स्वयं की राशि में, उच्च राशि में या पक्के घर में नहीं उपस्थित है और पांचवी स्थिति भाव 10 में कोई ग्रह नहीं है तो भाव 2 के ग्रह सोए होते हैं। ऐसे में भाव 9 और 10 के ग्रह भी सो जाते हैं। इस कारण व्यक्ति के जीवन में कई तरह की अड़चनें आती हैं।
यह भी पढ़ेंः- हर्षवर्धन को भारी पड़ी दिल्ली वालों से बेरूखी!… रिजल्ट देने में नाकाम, चली गई कुर्सी
अपने सोए हुए भाग्य को जगाने के लिए आपको इन उपायों को जरूर करना चाहिए, ताकि जीवन में तरक्की की जा सके। सबसे पहले आप अपने जीवन में पाप करना छोड़ दें। शराब, मांस और अपनी बुरी आदतों को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी त्याग दें। इस दौरान आपको किसी भी प्रकार का झूठ नहीं बोलना चाहिए और घर में माता-पिता और दादा-दादी के साथ संबंध अच्छे रखने चाहिए।
ऐसे लोगों के लिए जरूरी है कि महिलाओं का सम्मान करें। इसके अलावा अपने इष्टदेव की रोजाना पूजा करें। सोए हुए भाग्य को जगाने के लिए आपको गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाना चाहिए। पीपल के वृक्ष पर रोज जल का अर्पण करें। पीली वस्तुओं का मंदिर में जाकर दान करें और पीले फूल के पौधों को गृह वाटिका में लगाएं। रोजाना अपने माथे पर केसर या फिर चंदन का सुगंधित तिलक लगाएं। यह प्रक्रिया लगभग 60 दिन तक करें। घर के ईशान कोण की साफ-सफाई रखें। अपने घर में रोजाना कपूर जलाएं। ऐसा करने से आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी और जीवन में आने वाली तमाम बाधाएं अपने आप दूर हो जाएंगी।
(अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 7982558960)