-’निगम के इतिहास में पहली बार हिंदू राव अस्पताल में पीने के पानी की इतनी गंभीर समस्याः राजा इकबाल सिंह’
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 18 जुलाई, 2023।
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इक़बाल सिंह (Raja Iqbal Singh) ने मंगलवार को हिंदू राव अस्पताल (Hindu rao Hospital) में पीने के पानी की समस्या के मद्देनज़र अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीज़ों से समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम के ऐतिहासिक हिंदू राव अस्पताल में कई दिनों से पीने के पानी की भारी समस्या चल रही है। जिसके कारण वहाँ पर मरीज़ों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने बुरे हैं कि वहाँ पर मरीज़ों को डॉक्टरों व अन्य स्टाफ़ को पीने का पानी तक मुहैया नहीं हो पा रहा है। पूरे अस्पताल में पानी की व्यवस्था न होने के कारण शौचालयों का बहुत बुरा हाल है और न ही उनकी नियमित रूप से सफ़ाई हो पा रही है।
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि हालात यह है कि कई दिनों से हिंदू राव अस्पताल में पानी नहीं होने जैसी गंभीर समस्या के प्रति प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। आम आदमी पार्टी से निगम प्रशासन नहीं संभाल रहा है जिसके कारण निगम की सभी सुविधाएँ धीरे धीरे ख़स्ता होती जा रही है हिंदू राव अस्पताल में पानी न होना और मरीज़ों का परेशान होना सबसे बड़ा उदाहरण है। पानी की समस्या के कारण हिंदू राव अस्पताल में नियमित रूप से होने वाली सर्जरी व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते क़दम नहीं उठाए गए तो और गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है और जिसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह ज़िम्मेदार होगी।
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि निगम इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि हिंदू राव अस्पताल में पानी की कमी के कारण मरीज़ों को परेशान होना पड़ रहा है और ये एक बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के महापौर से निवेदन किया कि वे हिंदू राव अस्पताल में पानी की समस्या को जल्द से जल्द ख़त्म करें ताकि अस्पताल सुचारु रूप से कार्य कर सके और मरीज़ों को किसी प्रकार की समस्या न हो।