-दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी किया नया एकेडेमिक कैलेंडर
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली विवविद्यालय के नये सत्र की शुरूआत अब 31 अगस्त से होगी। डीयू ने वर्ष सत्र 2020-21 के लिए संशोधित शैक्षणिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी डीयू रिवाइज्ड एकेडेमिक कैलेंडर 2021 के अनुसार इस सत्र के पहले वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए नये सत्र की शुरूआत 31 अगस्त से होगी। इन छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 12 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक किया जाएगा। इससे पहले स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी के लिए ब्रेक और साथ ही इनके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाआओं का आयोजन 3 अगस्त से 11 अगस्त 2021 के बीच किया जाएगा। मुख्य परीक्षाओं के आयोजन के बाद 25 अगस्त से 30 अगस्त तक सेमेस्टर ब्रेक दिय गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने वर्ष सत्र 2020-21 के लिए जारी संशोधित शैक्षणिक कार्यक्रम अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही स्तर के विभिन्न स्ट्रीम के कोर्सेस के पहले वर्ष (फर्स्ट बैच/ फर्स्ट सेमेस्टर और ईवेन सेमेस्टर) के लिए लागू होगा। पिछले लंबे समय से कोरोना की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय समित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद चल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली कांग्रेस को एक और झटका… पार्षद उषा शर्मा ने थामा आप का दामन
बता दें कि पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कैलेंडर 9 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया था, जिसके अनुसार कक्षाएं 18 नवंबर से शुरू हुईं थीं। परीक्षाओं की तारीखें 15 मार्च से 27 मार्च निर्धारित की गयी थीं। इसके बाद 1 अप्रैल से ईवेन सेमेस्टर की कक्षाएं आरंभ होनी थीं। लेकिन महामारी के कारण इसमें संशोधन नोटिस 4 मई 2021 को जारी किया गया था और ऑनलाइन कक्षाओं को भी स्थगित करने की घोषणा की गयी थी। इसके बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गयी हैं।