-नहीं थम रहे बगावत के सुर… इशारों-इशारों में दी दिल्ली बीजेपी नेतृत्व को चेतावनी
-बार बार फेस बुक और ट्विटर पर वीडियो जारी करके खोल रखा है पार्टी नेताओं के खिलाफ मोर्चा
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 13 जुलाई, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) में उठापटक जारी है। बुधवार को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रवक्ता पद से हटाई गई नेहा शालिनी दुआ (Neha Shalini Dua) की पार्टी से भी छुट्टी हो सकती है। कारण है कि नेहा लगातार प्रदेश नेतृत्व और पार्टी के दूसरे नेताओं के खिलाफ बगावती रूख अपनाये हुए हैं। नेहा ने प्रवक्ता पद से हटाये जाने के बाद से लगातार प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ अपने फेसबुक और ट्विटर हेंडल के जरिये वीडियो जारी करते हुए मोर्चा खोल रखा है। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिन में नेहा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
नेहा ने प्रवक्ता पद से हटाये जाने का नोटिस जारी होने के बाद बुधवार को अपने फेसबुक और ट्विटर हेंडल से एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित दूसरे नेताओं को संबोधित करते हुए खुद को कई बार नोटिस जारी किये जाने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं को खुद को ही पार्टी समझने का आरोप लगाया था।
इसके पश्चात उन्होंने गुरूवार को भी प्रदेश बीजेपी के नेताओं पर अपना हमला जारी रखा। नेहा ने एक बार फिर ट्विटर और फेसबुक के जरिये दिल्ली बीजेपी के नेताओं को चेतावनी दी कि जो लोग यह समझ रहे हैं कि वह पार्टी छोड़ देंगी वह गलतफहमी में हैं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की कार्यकर्ता बतौर काम करती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता तब से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं जब बीजेपी का दिल्ली में कोई अस्तित्व नहीं था।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को किया टैग
बार-बार फेसबुक और ट्विटर पर वीडियो जारी करने के बाद नेहा शालिनी की नीयत पर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में सवाल उठने लगे हैं। नेहा ने अपने बुधवार को किये एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को संबांधित करते हुए प्रदेश नेतृत्व की शिकायत करते हुए दो साल में चार बार नोटिस जारी करने की बात कही थी। इस ट्वीट को उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाती जयहिंद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को टैग किया था। पार्टी में जोरों पर चर्चा है कि जब गुरूवार को वह अपने आपको बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहीं हैं तो उन्होंने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपनी ‘व्यथा’ को टैग क्यों किया था?
‘कल आकर मदद करने’ पर हो रही चर्चा
नेहा शालिनी दुआ ने गुरूवार को अपने ट्विटर हेंडल के जरिये एक और हास्यास्पद ट्विट किया। एक ओर जब पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए टूट पड़ी है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी पीड़ितों की मदद के लिए यथासंभव मदद कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने गुरूवार को ट्वीट किया कि ‘‘आज यमुना खादर में पैदल जाकर गरीबों का हाल सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि कल उन्हें राशन देने जाऊंगी’’। नेहा के इस ट्वीट को लेकर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि ‘आज वह पैदल घूमने गई थीं और कल मदद लेकर जायेंगी।’ पार्टी के लोगों का कहना है कि ‘जिन लोगों को आज मदद की जरूरत थी, वह कल तक नेहा शालिनी का इंतजार करेंगे।’
बचकाने व गैर जिम्मेदाराना बयानों पर हुई कार्रवाई… पार्टी के लिए कोई योगदान नहीं
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि नेहा शालिनी दुआ भले ही भले ही अपने आपको बहुत ज्यादा ज्ञानी मानती हो, लेकिन वास्तव में उन्हें पार्टी लाइन का कोई ज्ञान नहीं है। उनके इसी तरह के बचकाना और गैर जिम्मेदाराना बयानों को लेकर ही यह कार्रवाई की गई है। दिल्ली बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता का कहना हे कि नेहा का दावा है कि उनके पिता जी ने बीजेपी के लिए उस समय काम किया जब बीजेपी का कोई अस्तित्व नहीं था। लेकिन नेहा ने पार्टी के लिए कोई काम नहीं किया है। वह सीधे सिफारिश के आधार पर दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता बन गईं। जबकि इससे पहले उन्होंने पार्टी के मंडल या जिला में कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि नेहा ने तो अपने प्रवक्ता पद के होर्डिंग-पोस्टर तब लगा दिये थे, जब तक कि उनको प्रवक्ता बनाने की औपचारिक घोषणा पार्टी की ओर से की ही नहीं गई थी।