-अध्यक्ष विजय सांपला एवं अधिकारी रहे मौजूद
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 24 जून
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अब हर महीने अपनी गतिविधियों को न्यूज लेटर के जरिये अवगत करायेगा। अपनी बात आम जन तक पहुंचाने के लिए एक नई पहल की गई है। गुरूवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय में विजय सांपला, उपाध्यक्ष अरूण हालदार, सदस्य डॉ. अंजू बाला एवं आयोग के अधिकारियों की मौजूदगी में इसके पहले अंक का लोकार्पण किया गया। आयोग ने हर कैलेंडर माह में किये गए कार्यों का न्यूज लेटर प्रकाशित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ेंः- 500 से बढ़ाकर 25 हजार रूपये होगी रेस्टोंट्स की लाइसेंस फीस
इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि आयोग का उद्देश्य बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को अपनाते हुए अनुसूचित जाति के लोगों को न्याय दिलाना है। साथ ही आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी मिलती रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए न्यूज लेटर जारी करने का निर्णय लिया गया है। आयोग आगे भी अपने कार्यों से अवगत कराने के लिए न्यूज लेटर जारी करता रहेगा।