भय के साये में मुख्तार के गुर्गे… दो दर्जन ने अपनी गाड़ियां कराईं बुलेट प्रूफ

-पंजाब से यूपी की जेल में नहीं आना चाहता मुख्तार अंसारी
-फार्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ियां कराई गई हैं बुलेट प्रूफ
-मेरठ और पंजाब में कराया गया गाड़ियों को बुलेट पू्रफ

एसएस ब्यूरो/ लखनऊ-मेरठ
पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे आजकल डर के साये में जी रहे हैं। आने-जाने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ियों को बुलेट प्रूफ करा लिया है। बता दें कि दो साल पहले बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सबसे ज्यादा दहशत में आए बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीब दो दर्जन गुर्गों ने अपनी गाड़ियां बुलेटप्रूफ करवाई हैं। बेहद गुपचुप तरीके से स्कार्पियो और फार्च्यूनर गाड़ियों को मेरठ व पंजाब से बुलेटप्रूफ कराया गया है। दिलचस्प बात यह है कि अधिकतर गुर्गों ने गाड़ियां अपने नहीं बल्कि करीबियों के नाम से खरीदी हैं।

यह भी पढ़ें- फिर पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी… गैंगस्टर की मौत

इस बात का खुलासा सुरेन्द्र कालिया के अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी पर हमला कराने और मुख्तार के करीबी बने प्रदीप सिंह के पास ऐसी गाड़ी बरामद होने से हुआ है। दोनों के पास गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाने के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की पड़ताल में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- शुक्र और शनि की बदली चाल… जानें, क्या है आपकी राशि का हाल !

बता दें कि 12 जुलाई को लखनऊ के आलमबाग में अजंता अस्पताल के बाहर हरदोई के हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र कालिया ने बुलेटप्रूफ स्कार्पियो पर फायरिंग करवाई थी। पड़ताल में यह गाड़ी कालिया के दोस्त की निकली थी। इस गाड़ी को बुलेट प्रूफ करवाने का कोई भी दस्तावेज सुरेन्द्र कालिया नहीं दे सका था।

यह भी पढ़ें- BJP की नई टीम में दिल्ली से श्याम जाजू, अनिल जैन की छुट्टी, बंगाल से बगावत!

इसके बाद 22 सितम्बर को मुख्तार अंसारी गिरोह के खिलाफ चले अभियान में रिटायर डिप्टी एसपी के बेटे प्रदीप सिंह के फ्लैट पर बुलेटप्रूफ फार्च्यूनर गाड़ी की चाभी मिली थी। यह गाड़ी भेनुमती अपार्टमेंट में बरामद हुई थी। इसके भी कागजात पुलिस को नहीं मिले। पुलिस ने यह गाड़ी सीज कर दी है। इसी तरह पुलिस को मुख्तार के बेहद करीब एक पूर्व विधायक के गुर्गे के पास भी बुलेटप्रूफ गाड़ी होने की बात पता चली है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के लिए चुनौती बना सहयोगी दलों को साथ!

लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने इस बारे में मातहतों के साथ बुलेटप्रूफ गाड़ियों के बारे में कई जानकारियां जुटाईं हैं। इसमें सामने आया है कि अधिकतर बुलेटप्रूफ गाड़ियां मुख्तार अंसारी के गुर्गों के पास ही है। इस खुलासे के बाद ही पुलिस ने इस दिशा में पड़ताल तेज कर दी है। डीसीपी चारु निगम का कहना है कि मुख्तार के गिरोह की धरपकड़ के दौरान बुलेटप्रूफ गाड़ी मिली थीं। ये प्रदीप की बतायी जा रही हैं। इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बढ़ी दहशत
पड़ताल कर रहे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2016 में बजरंगी के साले पुष्पजीत सिंह और फिर 2017 में ठेकेदार मो. तारिक की हत्या ने बजरंगी को कमजोर कर दिया था। हमेशा साथ देने वाले बजरंगी के कमजोर होने से मुख्तार अंसारी काफी परेशान हो गया था। इन दो हत्याओं से आशंका होने लगी थी कि यूपी में जल्द ही बड़ी गैंगवार होगी। लेकिन 9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या ने अंडरवर्ल्ड के समीकरण ही बदल डाले।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुन्ना बजरंगी की हत्या से मुख्तार इतनी दहशत में आ गया है कि वह पंजाब की जेल से यूपी की जेलों में अपना स्थानान्तरण ही नहीं करवाना चाहता। दावा किया जा रहा है कि बजरंगी की हत्या के बाद से ही मुख्तार गिरोह के गुर्गों ने अपनी गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाना शुरू कर दिया है।
एक गाड़ी पर 15 से 20 लाख रुपये का खर्च
वर्ष 2003 में वाराणसी में एक कंपनी के माध्यम से कई माफियाओं ने अपनी गाड़ियां बुलेटप्रूफ करवाईं थीं। इस कंपनी का कार्यालय कुछ दिन के लिए ही वाराणसी में खुला था। यहां से एजेन्ट मेरठ में बुलेटप्रूफ बनाने वाली इकलौती कंपनी से काम कराते थे। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी को बुलेटप्रूफ करने का खर्च 15 से 20 लाख रुपये आता है।