-18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 एपलीकेशन और 57 सोशल मीडिया हैंडल किये गये ब्लॉक
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 14 मार्च।
अश्लील कंटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफार्मस, वेब साइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ भारत की मोदी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने ऐसे 104 प्लेटफार्मस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है जो तय मानकों को ताक पर रखकर अश्लील कटेंट परोस रहे थे। सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफार्मस, 19 वेब साइट्स, 10 एप्लीकेशन और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक करा दिया है।
बताया जा रहा है कि सरकार के पास इनके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद यह एक्शन लिया गया है। गौरतलब है कि ब्लॉक किये गये ओटीटी प्लेटफार्मस में ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले के नाम शामिल हैं।