MLA गुलाब सिंह को ‘AAP’ कार्यकर्ताओं ने दौड़ाकर पीटा… टिकट बेचने का आरोप

-मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं गुलाब सिंह

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 22 नवंबर, 2022।
दिल्ली नगर निगम चुनाव की गतिविधियां चरम पर हैं और आम आदमी पार्टी ‘आप’ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार के स्टिंग जारी किये जा रहे हैं। दूसरी ओर नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने के आरोपों को लेकर ‘आप’ के कार्यकर्ता आपने ही नेताओं के खिलाफ हो गये हैं। सोमवार की सांय ऐसा ही एक वाकया कुतुब विहार फेज-1 में देखने को मिला, जब मटियाला से ‘आप’ विधायक गुलाब सिंह यादव को खुद की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी टिकट बंटवारों पर तेजी से घिरती नजर आ रही है। एक सप्ताह के भीतर ही ऐसे तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठे हैं। ताजा मामले में मटियाला विधानसभा क्षेत्र के कुतुब विहार फेज-1 स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में पहुंचे ‘आप’ विधायक गुलाब सिंह को टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया। विधायक ने किसी तरह पास के ही एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई।
टिकट बेचे जाने को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि सारी नाराजगी ज्यादा पैसे लेकर टिकट बेचे जाने को लेकर सामने आई है। विधायक गुलाब सिंह के मुताबिक छावला वार्ड से 2017 के पिछले निगम चुनाव में सुमित शौकीन ने ‘आप’ प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। परिसीमन के बाद इस बार वह नंगली सकरावती वार्ड से अपनी पत्नी ज्योति शौकीन के लिए टिकट मांग रहा था। लेकिन पार्टी ने सुमित की पत्नी को टिकट देने के बजाय इलाके में दूसरी कार्यकर्ता रहीं गीतू शौकीन को टिकट दिया है। इसको लेकर सुमित नाराज चल रहा था। हालांकि सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि बैठक में मौजूद ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप लगाते हुए अपने हाथ सेंके।
हमले के लिए विधायक ने उकसाया
विधायक पर हमले के मामले में आरोपी सुमित शौकीन ने कहा कि बैठक में बातचीत के दौरान विधायक ने मेरी पत्नी ज्योति को धमकी दी और अंजाम भुगतने की बात कही। साथ ही ज्योति को धक्का देने की कोशिश की थी। इस बात पर वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और विधायक के साथ हाथापाई कर दी। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि विधायक ने पार्टी के नाम पर मोटी रकम लेकर विधानसभा क्षेत्र में टिकट वितरण कराया है। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।