केजरीवाल शासन में 2-3 दिन बंद रहता था मिंटो ब्रिज… BJP सरकार में एक दिन भी बंद नहीं हुआः BJP

-बुधवार को सतर्कतावश कुछ मिनट के लिए बंद रहे मिंटो ब्रिज के मामले में सियासत कर रहे सौरभ भारद्वाजः प्रवीण शंकर

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 30 जुलाई।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बुधवार को एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि पूर्व मंत्री और आप (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज थोड़ा सा जलभराव देखकर बौखला गये हैं। यह खेदपूर्ण है कि पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज पूरी दिल्ली के अन्य संवेदनशील जलभराव स्थलों की ही तरह मिंटो ब्रिज पर भी जलभराव रोकने अथवा सीमित करने में दिल्ली की नई बीजेपी सरकार की सफलता से इतने बौखला गये हैं कि अब सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर झूठे एवं भ्रामक पोस्ट डाल कर दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि इसी क्रम में बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे सौरभ भारद्वाज ने एक एक्स पोस्ट लिखकर दावा किया की मिंटो ब्रिज जलभराव के कारण बंद है जबकि कुछ मिनट बाद खुद मैंने वहां ट्रैफिक चलता पाया और उसका विडिओ एक्स पोस्ट पर जारी कर सौरभ भारद्वाज के झूठ की पोल खोली। गत वर्ष 2024 में 29 जुलाई को एक स्कूल बस इसी मिंटो ब्रिज के नीच डूबी थी और ऐसे किस्से पहले भी होते रहे हैं, 2020 में तो मिंटो ब्रिज के नीचे एक टेम्पो ड्राइवर की जलभराव में जान तक चली गई थी।
जहां केजरीवाल शासन में हर साल मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव में वाहन डूबने के समाचार आते थे तो वहीं हर साल मिंटो ब्रिज के नीचे ट्रैफिक का आवागमन 2-3 दिन बंद होना सामान्य बात थी। वहीं आज बीजेपी सरकार ने इसे परिवर्तन बिंदु बनाया है। जहां इस वर्ष अब तक ना एक दिन भी ट्रैफिक आवागमन पूरा दिन बंद हुआ है ना कोई हादसा हुआ है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की सौरभ भारद्वाज स्वंय मंत्री रहे हैं और उन्हे आज सतर्कता वश कुछ मिनट के लिए किसी अंडर ब्रिज के नीचे ट्रैफिक बंद करने और उनके शासन में 2-3 दिन तक ट्रैफिक बंद रहने का अंतर समझना चाहिए। सच यह है कि बुधवार को सुबह 6 बजे से रात तक मिंटो ब्रिज के नीचे ट्रैफिक सामान्य चलता रहा।