1 सितंबर से खुल सकते हैं मेट्रो-बस अड्डे

-अनलॉक-4 में सब कुछ खोलने को तैयार है दिल्ली सरकार
-गृह मंत्रालय और एलजी के से हरी झंडी मिलने का इंतजार

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक-4 में दिल्ली में ज्यादातर सेवाओं को खोलने की छूट दी जा सकती है। माना जा रहा है कि मेट्रो सेवा और दिल्ली के तीनों अंतरराज्यीय बस अड्डों को खोला जा सकता है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सब कुछ खोलने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ेंः- BJP जिला अध्यक्षों की नियुक्तिः लो प्रोफाइल… बड़ी जिम्मेदारी!

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिम, योग सेंटर, मेट्रो समेत कई सेवाएं फिलहाल बंद हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार चाहती है कि अनलॉक-4 में एक सितंबर से सख्त नियमों के साथ इन्हें शुरू करने की छूट दी जाए। फिलहाल उसे केंद्र सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

यह भी पढ़ेंः- कांग्रेसः नहीं थम रहा बवाल… अध्यक्ष के चुनाव पर खुला मोर्चा

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सरकार ने दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए एक बार फिर केंद्र से अनुरोध किया है। हालांकि सरकार अभी 31 अगस्त तक दिल्ली की स्थिति देखेगी। उसके बाद समीक्षा कर निर्णय लेगी। बताया जा रहा है कि अगर आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने बंद हो गए तो सरकार को सब कुछ खोलने की अपनी रणनीति के तहत फैसला लेना आसान रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- DELHI BJP को अन्ना हजारे का जवाब… पहले अपने गिरेबान में झांको जनाब!

दिल्ली में अभी मेट्रो सेवाएं, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहें और तीनों अंतरराज्यीय बस अड्डे पूरी तरह से बंद हैं। बता दें कि 22 मार्च से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद है। जहां एक ओर दिल्ली मेट्रो रेल निगम को रोजाना 10 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, वहीं दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्री भी परेशान हैं।