-शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में निगम अधिकारियों ने बंद कराये कई अवैध पार्किंग स्थल, कई वाहन जब्त


एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम (MCD) के आरपी सेल (RP Cell) के द्वारा अवैध पार्किंग माफिया (Parking Mafia) के ऊपर लगाम लगाने की कवायद जारी है। पिछले कुछ दिनों में केवल शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र (Shahdara South Zone) में ही करीब आधा दर्जन अवैध पार्किंग स्थलों को बंद कराया जा चुका है। एमसीडी के द्वारा यह सारी कवायद अवैध पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम, लोगों को होने वाली परेशानी से बचाने और नगर निगम की बिगड़ती छवि को सुधारने के लिए की जा रही है।
राजधानी दिल्ली में पार्किंगों के कारण जाम के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के आरपी सेल के उपायुक्त मोहित बंसल (DC Mohit Bansal) ने सभी निरीक्षकों एक आदेश जारी किया है कि वह अपने इलाकों में दौरा करके अवैध पार्किंग स्थलों को बंद करवाकर वाहनों को जप्त करें व लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि पार्किंग ठेकेदार निर्धारित पार्किंग से बाहर सड़कों पर वाहनों को खड़ा करवाते है, तो उनपर जुर्माना लगाया जाए।


उपायुक्त मोहित बंसल ने बताया कि यदि पार्किंग ठेकेदार जुर्माना लगाने के बावजूद दोबारा सड़कों पर अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करवाते हैं तो आरपी सेल के द्वारा पार्किंग संचालकों पर दोगुना जुर्माना लगाकर पार्किंग को बंद करा दिया जाए, ताकि दिल्ली को जाम से हमेशा के लिए छूटकारा मिल सके। उन्होंने बताया कि अवैध पार्किंग और लोगों की लापरवाही के कारण नगर निगम के ऊपर उंगलियां उठती हैं। इसके बाद निरीक्षकों द्वारा अवैध पार्किंग वाले स्थानों को ढूंढकर बंद कराने का सिलसिला लगातार जारी है। शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में कई पार्किंग ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया जा चुका है।
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के आरपी सेल विभाग द्वारा पार्किंग चलाने के लिए पार्किंग ठेकेदारों को कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी जाती है। लेकिन विभाग के नाम पर कुछ लोग धड़ल्ले से अवैध पार्किंग चला रहे हैं। ऐसे लोगों पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
एक निरीक्षक ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में कई अवैध पार्किंगों को बंद कराया जा चुका है। अवैध रूप से खड़े कई वाहनों को जब्त कर लिया गया है। गांधी नगर की मुख्य सड़क पर लोगों ने अपना क़ब्ज़ा करके वाहनों खड़ा कराया जा रहा था। जिसकी वजह से रोजाना जाम लगा रहता है, जाम की स्थिति को देखते हुए सड़कों से वाहनों को उठाकर जब्त कर लिया गया है। अनेकों स्थानों पर पार्किंग ठेकेदारों की लापरवाही को देखते हुए संचालकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। निरीक्षक ने यह भी कहा कि गांधी नगर व कांति नगर और गीता कालोनी इलाके में लोगों की अवैध पार्किंग को बंद करा दिया गया है। सभी निरीक्षक अपने क्षेत्र का दौरा करके अवैध पार्किंगों की तलाश कर रहें हैं। कड़कड़डूमा के पास भी एक अनधिकृत पार्किंग को बंद करा दिया गया है।