आवारा कुत्तों की समस्या पर एमसीडी तेज़ करेगी कार्रवाई

-स्थायी समिति अध्यक्ष ने की सभी जोन उपायुक्तों के साथ बैठक
-जल भराव, नालों की सफाई और बुनियादी ढांचे पर हुई बा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 30 जुलाई।
दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या से राजधानी वासियों को निजात दिलाने के लिए दिल्ली नगर निगम तेजी से काम करने जा रहा है। स्थाई समिति द्वारा गठित की गई उप समिति की बुधवार को हुई बैठक में स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा की मौजूदगी में आवारा कुत्तों की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता उप समिति के अध्यक्ष व स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कुत्तों की नसबंदी करने का अभियान तेज करने के लिए वर्तमान में कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से नए सिरे से संवाद स्थापित किया जाएगा और साथ ही अन्य सक्षम संस्थाओं को भी इस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अन्य गैर-सरकारी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाए।
इसके अलावा आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने में आड़े आ रहे नियमों को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से मदद मांगी जाएगी। वही आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का कार्यक्रम विधानसभा वाइज तय किया जाएगा। स्थाई समिति की पिछली बैठक में कई पार्षदों ने आवारा कुत्तों की समस्या का मुद्दा उठाया था इसके बाद सत्य शर्मा ने कुत्तों की समस्या दूर करने के लिए एक उप समिति का गठन किया था। इस उप समिति का अध्यक्ष स्थाई समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह को बनाया गया है। इस समिति को एक महीने के अंदर रिपोर्ट देनी है
इस मौके पर स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निगम इस समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से न सिर्फ आमजन त्रस्त हैं, बल्कि यह जनस्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी चुनौती बन चुकी है।
स्थायी समिति अध्यक्ष ने बुधवार को सभी जोन के उपायुक्तों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली में हो रहे जलभराव, नालों की सफा सफाई, बुनियादी सुविधाओं आदि के मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।