-सदन से चुने जाने वाले 6 सदस्यों में दोनों ही पार्टी हैं ज्यादा भागीदारी
-सदन से चुने जा सकते हैं आप और बीजेपी को तीन-तीन सदस्य
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 24 फरवरी, 2023।
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) की जिस स्थायी समिति (Standing Committee) पर कब्जे के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद एक-दूसरे का खून बहाने तक के लिए तैयार हैं, वह निगम की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी मानी जाती है। 18 सदस्यों वाली इस कमेटी में दोनों ही सियासी दलों के नेता अपने ज्यादा से ज्यादा सदस्य चुनवाकर लाना चाहते हैं। ताकि इसके चेयरमैन एवं डिप्टी चेयरमैन के पदों पर कब्जा किया जा सके। इस कमेटी में नगर निगम के सदन से अभी 6 सदस्य सीधे चुनकर आने हैं। जबकि इस चुनाव के बाद एक-एक सदस्य 12 अलग अलग जोन से चुनकर आने हैं।
स्टेंडिंग कमेटी के 12 सदस्यों का चुनाव 12 जोन से होता है। उन 12 सदस्यों का चुनाव सभी 12 जोन के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव के साथ होगा। एक बार जब स्टेंडिंग कमेटी के 18 सदस्यों (सदन से 6 सदस्य और 12 जोन से 12 सदस्य) का चुनाव हो जायेगा। इसके पश्चात स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन एवं डिप्टी चेयरमैन का चुनाव होगा। सही मायनों में चेयरमैन के चुनाव के साथ ही स्पष्ट होगा कि स्टेंडिंग कमेटी पर किसका कब्जा होगा।
बता दें कि वर्तमान समय में एमसीडी के 12 जोन में से 6 जोन (साउथ जोन, वैस्ट जोन, राहिणी जोन, सिटी सदर-पहाड़गंज जोन, करोलबाग जोन और सेंट्रल जोन) पर आम आदमी पार्टी और 6 जोन (शाहदरा नॉर्थ जोन, शाहदरा साउथ जोन, केशवपुरम जोन, नजफगढ़ जोन, सिविल लाइंस जोन और नरेला ज़ोन) पर बीजेपी बहुमत में है। वोट के हिसाब से एक जोन (नरेला जोन) में आप के 1 पार्षद ने शुक्रवार को बीजेपी जॉइन कर ली है। हालांकि सेंट्रल जोन ऐसा ज़ोन हैं, जहां बड़े उलटफेर की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। वोटों के गणित को इस तरह से समझा जा सकता हैः-
सेंट्रल जोनः
इस जोन में कुल 25 निगम पार्षद चुनकर आते हैं। इनमें से फिलहाल 13 सीटों पर आप का कब्जा है और 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। 2 सीट कांग्रेस के खाते में गई हैं। इस तरह से अब भी यहां आम आदमी पार्टी का बहुमत है। लेकिन इस जोन में उपराज्यपाल ने 2 नॉमिनेटिड पार्षद (एल्डरमैन) भेज दिये हैं। इस तरह से बीजेपी के वोटों का आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है। इसके बावजूद यहां आम आदमी पार्टी बहुमत में है। लेकिन इस जोन से उपराज्यपाल ने कांग्रेस की एक पार्षद को हज कमेटी के नॉमिनेट किया है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने पर्दे के पीछे से कांग्रेस के पार्षदों को जोन का चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बनाकर यहां से स्टेंडिंग कमेटी के लिए एक सदस्य लाने का जुगाड़ कर लिया है। यदि ऐसा संभव हुआ तो यह स्टेंडिंग कमेटी में बीजेपी को मजबूत करेगा।
नरेला जोनः
नरेला जोन में कुल 16 पार्षद चुनकर आते हैं। इस जोन में आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर जीती है। बीजेपी के पास यहां 5 सीट आई और 1 सीट पर बीजेपी के बागी गजेंद्र दराल ने जीत हासिल की, अब वह बीजेपी के साथ हैं, इसके साथ ही आप के 1 पार्षद ने शुक्रवार को बीजेपी जॉइन कर ली, इस तरह से यहा बीजेपी के पास 7 वोट हो गये। विशेष बात है कि इस जोन में उपराज्यपाल ने बीजेपी के 4 सदस्यों को एल्डरमैन बतौर मनोनीत किया है। इस तरह से बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा 11 वोट और आप के पास 9 वोट रह गये हैं। ऐसे में इस जोन पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है। यहां से भी बीजेपी का एक सदस्य स्टेंडिंग कमेटी में जाएगा है।
सिविल लाइंस जोनः
इस जोन में 15 निगम पार्षद चुनकर आते हैं। इनमें से 9 सीट पर आप का कब्जा है और बीजेपी के खाते में यहां 6 सीट चुनकर आई हैं। लेकिन इस जोन में उपराज्यपाल ने बीजेपी के 4 लोगों को एल्डरमैन मनोनीत कर दिया है। ऐसे में बीजेपी के पास 10 वोट हो गये हैं, जबकि आप के पास केवल 9 वोट रह गये हैं, ऐसे में बीजेपी यहां बहुमत में है।
4 जोन में पहले ही बहुमत में थी बीजेपी
शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में 35 में से 18, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में 26 में से 17, नजफगढ़ क्षेत्र में 22 में से 13 और केशवपुरम जोन में 15 में से 13 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। अतः इन चारों जोन में बीजेपी के लिए कोई मुश्किल होती नजर नहीं आ रही है।
5 जोन में आप को नहीं होगी परेशानी
दिल्ली के 12 में से 5 जोन में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। इन जोन में बीजेपी या कांग्रेस किसी भी जुगाड़ के जरिये बढ़त हासिल करने में सक्षम नहीं है। साउथ जोन की 23 में से 17, वैस्ट जोन की 25 में से 20, रोहिणी जोन की 23 में से 14, सिटी सदर पहाड़गंज जोन की 12 में से 10, करोलबाग जोन की 13 में 11 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। अतः इन सभी जोन से आप के ही सदस्य स्टेंडिंग कमेटी के लिए चुनकर आयेंगे।