MCD: 26 अप्रैल को होगा दिल्ली के मेयर का दोबारा चुनाव

-18 तक भरे जा सकेंगे नामांकन पत्र, 12 तक जारी होगी अधिसूचना

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 10 अप्रैल, 2023।
दिल्ली के मेयर (Mayor) व डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) का दोबारा चुनाव अब 26 अप्रैल को होगा। मेयर शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर आले इकबाल का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो चुका है और नियमानुसार अप्रैल महीने की सदन की पहली बैठक में मेयर का चुनाव होना है। तब तक पुराने मेयर और डिप्टी मेयर ही इस पद की जिम्मेदारियां निभाते रहते हैं।
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation Of Delhi) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मेयर के चुनाव की अधिसूचना 12 अप्रेल तक जारी कर दी जायेगी। 18 अप्रैल तक कोई भी व्यक्ति मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकेगा। यदि दोनों पदों के लिए एक-एक से ज्यादा दावेदार हुए तो 26 अप्रैल को दोनों पदों के लिए मतदान कराया जायेगा। निगम सचिव कार्यालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कोर्ट में है स्थायी समिति के 6 सदस्यों का मामला
बता दें कि पिछली बार मेयर व डिप्टी मेयर के साथ हुआ स्थायी समिति के 6 सदस्यों मामला अभी कोर्ट में है। कोर्ट ने स्थायी समिति के 6 सदस्यों के दोबारा चुनाव पर अभी रोक लगा रखी है, अतः मेयर व डिप्टी मेयर के साथ स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं कराया जायेगा। गौरतलब है कि इस मामले में 24 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होनी है। यदि आम आदमी पार्टी शैली ओबरॉय और आले इकबाल को ही अगले एक वर्ष के लिए मेयर व डिप्टी मेयर बनाये रखना चाहती है, तब भी दोनों को चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी करनी पड़ेगी।