-दिल्ली नगर निगम की संवैधानिक, विशेष व तदर्थ समितियों के चुनाव का गणित
-योगेश वर्मा को शिक्षा समिति तो संदीप कपूर को मिली पर्यावरण की जिम्मेदारी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 31 जुलाई।
करीब ढाई वर्ष से गठन की बाट जोह रहीं दिल्ली नगर निगम (MCD) की संवैधानिक, विशेष एवं तदर्थ समितियों का गठन पक्का होने का रास्ता खुल गया है। गुरूवार को इन 25 कमेटियों के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों के लिए नामांकन किये गये। एमसीडी में नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) को 25 में से दो कमेटियों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद पर हिस्सेदारी करने का मौका मिला है। वहीं दो कमेटियों के अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने पार्षदों के नामांकन दाखिल नहीं कराए हैं।


बीजेपी के वरिष्ठ निगम पार्षद योगेश वर्मा शिक्षा समिति के अध्यक्ष होंगे, उनका निर्विरोध चुना जाना तय है, क्योंकि उनके सामने किसी भी पार्टी के पार्षद ने पर्चा दाखिल नहीं किया है। बीजेपी (BJP) ने वरिष्ठ निगम पार्षद संदीप कपूर को एमसीडी की ओर से पर्यावरण समिति को संभालने की जिम्मेदारी दी है। पार्षदों के नामाकन पत्र दाखिल करते समय मेयर राजा इकबाल सिंह, एमसीडी में नेता सदन प्रवेश वाही एवं स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा सहित कई वरिष्ठ निगम पार्षद मौजूद रहे।
दिल्ली नगर निगम की दो संवैधानिक, 12 विशेष और 11 तदर्थ समितियों का चुनाव 6 और 7 अगस्त को होना है। भारतीय जनता पार्टी ने इन 25 में से 24 कमेटियों के अध्यक्ष (चेयरमैन) के पदों पर और 24 उपाध्यक्षों (डिप्टी चेयरमैन) के पदों पर आपने पार्षदों से नामांकन दाखिल कराये हैं। आश्वासन समिति का अध्यक्ष पद और गार्डन कमेटी का उपाध्यक्ष पद इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के हिस्से में आये हैं। आईवीपी की हिमानी जैन ने आश्वासन समिति के अध्यक्ष पद और रूनाक्षी शर्मा ने गार्डन समिति के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किये हैं।


आम आदमी पार्टी ने शिक्षा समिति एवं शिकायत निवारण समितियों के लिए अध्यक्ष पदों के लिए अपने पार्षदों से नामांकन दाखिल नहीं कराये हैं। आप ने एक संवैधानिक समिति, 9 विशेष समियों और 6 तदर्थ समितियों के अध्यक्ष पदों के लिए अपने पार्षदों से नामांकन पत्र दाखिल कराये हैं। वहीं आप 25 में से 20 समितियों के उपाध्यक्ष पदों पर भी चुनाव लड़ रही है। दिल्ली नगर निगम में इन समितियों में पार्षदों के आंकड़ों की बात करें तो बहुमत बीजेपी और आईवीपी के पक्ष में जाता दिख रहा है। ऐसी स्थिति में लगभग सभी समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों पर बीजेपी और आप का ही कब्जा होने की उम्मीद है।
आप नेताओं में नामांकन के समय प्रमुख रूप से एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार, प्रीति डोगरा और ज़ोन वार्ड कमेटी अध्यक्ष पुनीत राय, विकास टांक, निर्मला कुमारी, नेहा मिश्रा, राफिया माहिर, हेमलता इत्यादि उपस्थित रहे। वहीं आईवीपी पार्षदों का नामांकन कराते समय पार्टी के नेता मुकेश गोयल एवं हेमचंद गोयल अपने पार्षदों के साथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।