-डॉ ललन राम वर्मा के कामकाज पर उठती रहीं हैं उंगलियां
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 01 अगस्त।
दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार को बड़े बदलाव किये गये हैं। अब तक पूरी एमसीडी (सभी 12 जोन) के एमएचओ की जिम्मेदारी संभालते आ रहे डॉ ललन राम वर्मा को एमएचओ-2 बना दिया गया है। उनके हिस्से से 6 जोन भी छीन लिये गये हैं। इसके साथ ही डॉ अशोक रावत को लंबे समय के बाद एक बार फिर से एमएचओ (एमएचओ-1) की जिम्मेदारी सोंपी गई है और उन्हें 12 में 6 जोन का इंचार्ज बनाया गया है। एमसीडी के गलियारों में चर्चा है कि डॉ ललन राम वर्मा से 6 जोन छीनकर उनका डिमोशन किया गया है।
डॉ अशोक रावत को करोलबाग, सिविल लाइंस, रोहिणी, केशव पुरम, सिटी-एसपी और नरेला जोन दिये गये हैं। जबकि डॉ ललन राम वर्मा को सेंट्रल, साउथ, नजफगढ़, वैस्ट, शाहदरा साउथ और शाहदरा नॉर्थ जोन दिये गये हैं। एडीशनल एमएचओ-1 डॉ एस.पी.अहीर अब डॉ. अशोक रावत को रिपोर्ट करेंगे तो डॉ. एडीशनल एमएचओ-2 डॉ डी. सोमाशेखर डॉ ललन राम वर्मा को रिपोर्ट करेंगे।
बताया जा रहा है कि डॉ ललन राम वर्मा के कामकाज पर लंबे समय से उंगलियां उठाई जा रही थीं। चर्चा है कि डॉ ललन राम वर्मा पिछले कुछ सप्ताह से हर सप्ताह जारी होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रिपोर्ट को छिपाने लगे थे। आरोप हैं कि बरसाती सीजन में फैलने वाली बीमारियों और इससे संबंधित कामकाज पर वह सही ढंग से निगरानी नहीं कर पा रहे थे।