MCD ब्रेकिंगः नये सिरे से होगा स्टेंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव!

-निगम सचिव कार्यालय ने मांगा मत पत्र छपवाने के लिए समय

हीरेंद्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 23 फरवरी, 2023।
दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति (Standing Committee) के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए अब नये सिरे से मतदान शुरू किया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों ने बुधवार को मेयर शैली ओबरॉय से मांग की थी कि वह मेयर (Mayor) व डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के चुनाव की तरह स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में गोपनीयता रखें। इसके साथ ही बीजेपी पार्षदों ने यह मांग भी रखी थी कि चुनाव के लिए नये सिरे से मतदान शुरू कराया जाये। यह मांग नहीं जाने पर बीजेपी पार्षदों ने बार-बार नारेबाजी और हंगामा जारी रखा। जिसकी वजह से सदन की बैठक बुधवार को सुबह करीब 11ः30 बजे शुरू होकर गुरूवार की सुबह तक चलती रही।
मेयर शैली ओबरॉय ने सदन की बैठक की कार्यवाही को अब शुक्रवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया है। माना जा रहा है कि अब शुक्रवार को स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए नये सिरे से मतदान शुरू किया जायेगा। दरअसल पूरे मामले में निगम सचिव कार्यालय ने अपना दखल दिया है। निगम सचिव ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की है कि स्टेंडिंग कमेटी के लिए चुनाव की प्रक्रिया को नये सिरे से शुरू किया जाये।
निगम सचिव ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि क्योंकि मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान की प्रक्रिया को गोपनीय बनाये रखने के लिए मोबाइल फोन और पैन के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई थी। लेकिन स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में महापौर शैली ओबरॉय ने मोबाइल फोन के प्रयोग की अनुमति दे दी थी। जिसकी वजह से बीजेपी पार्षदों की ओर से इस पर कड़ी आपत्ति जताई गई थी।
निगम सचिव की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके पास कुल 300 मतपत्र थे। इनमें से 55 मतपत्र जारी कर दिये गये थे और चुनाव में मतदान के लिए कम से कम 250 मतपत्रों की जरूरत है। जबकि केवल 245 मत पत्र ही उपलब्ध थे। अतः मतपत्रों की छपाई के लिए निगम सचिव कार्यालय को पर्याप्त समय देने की जरूरत है। यही कारण रहा कि मेयर शैली ओबरॉय ने गुरूवार की सुबह सदन की कार्यवाही को शुक्रवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया।
बुधवार की शाम को ही दे दी थी रिपोर्ट
बता दें कि निगम सचिव ने स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव नये सिरे से कराने की सिफारिश के साथ मेयर शैली ओबरॉय को अपनी रिपोर्ट बुधवार की सांय को सोंप दी थी। इस रिपोर्ट पर डिस्पैच नंबर के साथ रात्रि 9ः50 बजे का समय अंकित है। लेकिन इसके बावजूद मेयर शैली ओबरॉय ने पूरी रात सभी निगम पार्षदों को बैठक के लिए रोके रखा। इस दौरान दोनों ही दलों के निगम पार्षद अपनी सीटों पर लेटे और ऊंघते हुए नजर आये। बताया जा रहा है कि आप पार्षदों की ओर से बैठक को एक दिन के लिए टालने की बात कहे जाने के बाद इस बैठक की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए टाला गया है।