महापौर ने सदर में किया दो सड़कों का नामकरण

-पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल सहित कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
सदर बाजार इलाके में उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने दो सड़कों का नामकरण किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल व सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पहली सड़क का नाम ‘स्व. श्री लाला ग्यासी राम गुप्ता मार्ग’ एवं दूसरी सड़क का नाम ‘स्व. चौ. चन्दू लाल छावड़ी मार्ग’ के नाम से नामकरण किया गया है।

यह भी पढ़ें- CONGRESS: चौहान बांगर सीट… ‘चौधरी’ की नहीं ‘मतीन’ की जीत!

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल व उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने रविवार को सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत बहादुर गढ़ रोड़ से पहाड़ी धीरज रोड़ का नामकरण “लाला ग्यासी राम गुप्ता मार्ग” के नाम से किया एवं गली कटरा लेखराम की सड़क का नामकरण ‘चौ. चन्दू लाल छावड़ी मार्ग’ के नाम से किया गया। इस मौके पर स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, नेता सदन योगेश वर्मा, स्थायी समिति के उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव, पूर्व पार्षद अरविंद गर्ग व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- ‘AAP’ के लिए खतरे की घंटी है ‘मुस्लिमों का मोह भंग’!

महापौर ने कहा कि स्व. श्री लाला ग्यासी राम गुप्ता जी अग्रवाल समाज के बहुत बड़े समाजसेवी व सदर बाजार के व्यापारी थे। उन्होंने समाज के लोगों के लिए काफी सारी धर्मशालाओं का भी निर्माण करवाया था। उन्होंने ने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों का स्मरण कर उनके दिखाए गए मार्गों पर चलना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में स्थिरता और सफलता ला सकें।
महापौर ने कहा कि उनके पिता जी स्व. चौ. चन्दू लाल छावड़ी जी का स्थानीय नागरिकों से काफी लगाव था, वो एक धार्मिक व सामाजिक व्यक्ति थे, जो सदैव लोगों के दुख-सुख में शामिल होते थे। उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही धार्मिक कार्यों में लीन थे। जैसे कि बंदर के बच्चों को दूध पिलाना व पक्षियों को दाना डालना अदि। वो लोगों को खाना खिलाने के लिए सदैव भंडारों का आयोजन किया करते थे।
महापौर ने आगे कहा कि कि हमें जीवन में जो भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती है वो हमें हमारे बुजुर्गों से मिलती है। उनके आशीर्वाद से हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करते है और आगे बढ़ते है। उन्होंने कहा की हमें उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद करना चाहिए, ताकि समाज उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा ले सकें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें।