-पौधारोपण कर दिया हरियाली को बढ़ावा
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने शनिवार को पीतमपुरा के डब्ल्यू.पी ब्लॉक और एन.पी ब्लॉक के पार्कों में ओपन जिम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही महापौर ने दोनो पार्कों में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद अंजू जैन और निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः- कांग्रेस में उठा सियासी तूफान… हो रहा राहुल गांधी का विरोध!
महापौर जय प्रकाश ने कहा कि ओपन जिम वर्तमान समय की आवश्यकता है। व्यस्तता भरे दैनिक जीवन में अब पार्क केवल धूमने व टहलने के ही काम नहीं आयेंगे बल्कि नागरिकों को इन पार्कों में निःशुल्क ओपन जिम की भी सुविधा मिल सकेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ अपने शरीर का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर रखने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ नियमित व्यायाम भी जरूरी है।