मंगल गोचर से बनेगा ‘त्रिग्रही योग’, मेष सहित 5 राशि वालों की किस्मत का चमकेगा सितारा

-16 जनवरी से मकर राशि में होने जा रहा मंगल का गोचर

पूनम सिंह/ नई दिल्लीः 14 जनवरी, 2026।
आने वाले 16 जनवरी को मंगल का गोचर मकर राशि में होने जा रहा है। मंगल अपनी उच्च राशि मकर में जैसे ही प्रवेश करेंगे रुचक राजयोग प्रभावशाली हो जाएगा। बता दें कि 16 जनवरी को सुबह में 4 बजकर 27 मिनट पर मंगल मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं, मंगल के साथ मकर राशि में इस समय सूर्य और शुक्र भी विराजमान रहेंगे जिससे त्रिग्रही योग भी बनेगा। ग्रहों के इस शुभ योग संयोग से मेष, कर्क सहित 5 राशियों की किस्मत 17 जनवरी के बाद से बदलने वाली है। इन राशियों को लाभ के साथ साथ अब तरक्की और आत्मविश्वास में वृद्धि भी होगी।
आप भी जानिये, क्या कहते हैं आपके सितारेः-
मेष राशिः
मंगल का गोचर मेष राशिवालों के दसम भाव में होने जा रहा है। ऐसे में आपके अंदर अपने काम को लेकर काफी ऊर्जा देखने को मिलेगी। आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी लेकिन, आपको कई शुभ अवसर भी मिलेंगे। साथ ही आपको प्रमोशन आदि मिलने के योग भी हैं। जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए अुने कारोबार की ग्रोथ के लिए अच्छा समय है। साथ ही सरकारी काम में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इस दौरान आपके लिए सलाह है कि अपने काम और नीजी जीवन में संतुलन बनाकर ही अपने काम करें।
उपाय : मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें।
कर्क राशिः कर्क राशि के लोगों के लिए मंगल का गोचर उनके सप्तम भाव में होने वाला है। ऐसे में कर्क राशि के लोगों को पार्टनरशिप में लाभ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी। सिंगल लोगों को इस गोचर के दौरान आपके पार्टनर मिल सकता है। साथ ही आप खुद को अपने पार्टनर के साथ इमोश्नल रुप से कनैक्टिड महसूस करेंगे। अब आपको करियर और रिश्तों में स्थिरता आएगी।
उपायः सुंदरकांड का पाठ मंगलवार और शनिवार को विशेष रुप से करें।
कन्या राशिः मंगल का गोचर कन्या राशिवालों के पंचम भाव में होगा। ऐसे में आपको महसूस होगा की आपके विचार पहले से मजबूत होंगे। आपके रिश्तों में जुनून और आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपकी प्रोफेश्नल लाइफ के लिए समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपको सलाह है कि अहंकार से बचें। फाइनेंशियल मामलों में सावधानी बरतनी होगी। आपकी प्रोफेश्नल लाइप के लिए समय काफी अच्छा है। आपको लीडरशिप या मेंटरिंग भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। जिसे आप अच्छे से निभाएंगे भी।
उपायः मंगलवार के दिन लाल आसन पर बैठकर मंगल के मंत्र ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ का जाप 108 बार करें।
वृश्चिक राशिः वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मंगल का गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है। इस दौरान आप काफी निर्णायक मोड़ ले सकते हैं। यानी आप कुछ बड़े निर्णय ले सकते हैं। मार्केटिंग, सेल्स, टीचिंग, सोशल मीडिया या कम्युनिकेशन के ज़रिए बिज़नेस बढ़ाने से जुड़े प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए एक बेहतरीन समय है। आपके रिश्तें अपने भाई बहनों के साथ अच्छे रहेंगे। पढ़ाई के चक्कर में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस दौरान आप खुद को काफी आत्मनिर्भर महसूस करेंगे। आप इस गोचर के दौरान कई साहसिक कदम उठा सकते हैं।
उपायः मंगलवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
मकर राशिः मकर का गोचर आपके प्रथम भाव यानी लग्न में हो रहा है। आपकी राशि में ही मंगल, सूर्य और बुध एक साथ विराजमान होंगे। मंगल के गोचर होने के साथ ही रुचक राजयोग प्रभावशाली होगा। ऐसे में मकर राशि के जातकों के अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। साथ ही आप इस दौरान खुद को साबित करने में सफल रहेंगे। आपके रिश्तों में भी मजबूती आएगी। आप करियर से जुड़े साहसिक निर्णय ले पाएंगे। जिसका लाभ आपको आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।
उपायः लाल रंग के वस्त्रों का दान करें या मूंग की दाल का जरुरतमंद लोगों को दान करें।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)